जहानाबाद लोकसभा सीट पर हारती-हारती बची NDA, सिर्फ 1751 वोट से मिली JDU को जीत

By स्वाति सिंह | Updated: May 24, 2019 12:59 IST2019-05-24T12:02:36+5:302019-05-24T12:59:08+5:30

बिहार में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए ने कुल 40 में 39 सीटों पर विजय प्राप्त की है। महागठबंधन के खाते में सिर्फ किशनगंज की सीट गई है।

loksabha elections 2019 results: Jahanabad Lok Sabha Election Result 2019, JD(U)'s Chandeshwar Prasad wins by 1751 in Bihar | जहानाबाद लोकसभा सीट पर हारती-हारती बची NDA, सिर्फ 1751 वोट से मिली JDU को जीत

बिहार के जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू के चन्देश्‍वर प्रसाद राजद के सुरेंद्र प्रसाद यादव से महज 1751 वोटों से जीते हैं।

Highlightsजहानाबाद लोकसभा सीट पर कुल 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत को आजमाया। यहां मुख्य मुकाबला राजद और जेडीयू के बीच हुआ।

बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बिहार में शानदार प्रदर्शन किया है। उसने पांच पार्टियों के महागठबंधन को करारी मात देते हुए राज्य की कुल 40 सीटों में 39 पर जीत दर्ज की है। 

बिहार के जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू के चन्देश्‍वर प्रसाद राजद के सुरेंद्र प्रसाद यादव से महज 1751 वोटों से जीते हैं। यहां चन्देश्‍वर प्रसाद को 335584 वोट और सुरेंद्र प्रसाद यादव 333833 मिले हैं। वहीं, बीएसपी से नित्यानंद सिंह को मात्र  19211 वोट ही मिले हैं। इन आकड़ों से यह साफ़ देखा जा सकता है कि बिहार की जहानाबाद सीट से एनडीए बेहद मुश्किल से अपनी शाख बचाई है। 

साल 2014  के लोकसभा चुनाव में जहानाबाद लोकसभा सीट पर एनडीए की सहयोगी रही आरएलएसपी पार्टी के उम्मीदवार अरुण कुमार ने जीत दर्ज कराई थी। उन्हें 322647 वोट मिले। 2014 में अरुण कुमार ने आरजेडी उम्मीदवार को 42,340 वोटों से हराया। 

अरुण कुमार को 3,22,647 वोट मिले थे। जबकि आरजेडी के सुरेंद्र यादव को 2,80,307 वोट। नोटा पर 10,352 मतदाताओं ने बटन दबाया। हालांकि बाद में वह पार्टी से अलग हो गए थे। इसके चलते इस बार क्र चुनाव में जहानाबाद सीट पर सबकी नजर टिकी हुई थी। 

कौन-कौन थे प्रमुख उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 20 19 में जहानाबाद लोकसभा सीट पर कुल 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत को आजमाया। लेकिन यहां मुख्य मुकाबला राजद और जेडीयू के बीच हुआ। अरुण कुमार ने इस बार राष्ट्रीय समता पार्टी (सेकुलर) के टिकट पर चुनाव लड़ा। बाकी बचे 10 उम्मीदवार अन्य दलों और एक उम्मीदवार बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ें। 

बता दें कि देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'प्रचंड लहर' पर सवार भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद, हिंदू गौरव और ‘नये भारत’ के मुद्दों पर लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके लगातार दूसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है।

English summary :
ChanDeswar Prasad of JDU from Jehanabad Lok Sabha constituency of Bihar has won by just 1751 votes from Surendra Prasad Yadav of RJD. Here Chandeshwar Prasad got 335584 votes and Surendra Prasad Yadav 333833. At the same time, Nityanand Singh got only 19211 votes from the BSP.


Web Title: loksabha elections 2019 results: Jahanabad Lok Sabha Election Result 2019, JD(U)'s Chandeshwar Prasad wins by 1751 in Bihar



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar. Know more about Jahanabad Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar/jahanabad/