क्या पीएम मोदी दोबारा आ रहे हैं? जानिए एग्जिट पोल पर जनता की राय

By ज्ञानेश चौहान | Published: May 20, 2019 08:05 PM2019-05-20T20:05:28+5:302019-05-20T20:05:28+5:30

एग्जिट पोल पर लोगों की क्या राय है यह जानने के लिए लोकमत न्यूज की टीम लोगों के बीच निकली और उनसे जाना कि एग्जिट पोल के आंकड़ों से वे कहां तक सहमत हैं।

Loksabha election 2019 : Know public opinion on exit poll | क्या पीएम मोदी दोबारा आ रहे हैं? जानिए एग्जिट पोल पर जनता की राय

एग्जिट पोल पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के आधे घंटे बाद तमाम मीडिया चैनल और वेबसाइट ने अपने एग्जिट पोल लोगों के सामने पेश किए। ये एग्जिट पोल एक अनुमान मात्रा होते हैं लेकिन अब देखना ये है कि ये अनुमान कहां तक खरा उतरता है। एग्जिट पोल पर लोगों की क्या राय है यह जानने के लिए लोकमत न्यूज की टीम लोगों के बीच निकली और उनसे जाना कि एग्जिट पोल के आंकड़ों से वे कहां तक सहमत हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं कुछ ऐसी रहीं
जब लोगों से हमने सवाल किया कि इस एग्जिट पोल के नतीजे कहां तक खरे उतरते हैं तो लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ लोगों ने कहा कि इस एग्जिट पोल पर 100 प्रतिशत भरोसा नहीं किया जा सकता। लेकिन ज्यादातर लोगों ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को सही बताया। उनका मानना है कि 23 मई को आने वाले फाइनल नतीजे भी इसी के इर्द-गिर्द होंगे।

ज्यादातर लोगों का मानना है कि बीजेपी को 300 के ऊपर ही सीटें मिलने वाली हैं और पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। कुछ का मानना है कि मोदी सरकार ही आएगी, लेकिन 2014 में जितना बहुमत प्राप्त किया था उतना मिलने की उम्मीद कम है।

कुछ एग्जिट पोल्स में एनडीए 330 पार
न्यूज 18 के एग्जिट पोल में एनडीए को 336, इंडिया टुडे-एक्सिस के सर्व में एनडीए को 339 से 365 और न्यूज 24-चाणक्य के पोल में एनडीए को 350 सीटें मिलने का अनुमान है। एनडीए में बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू, केंद्र सरकार में शामिल लोजपा और महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी सीटें शिवसेना भी शामिल है। इसके अलावा कई छोटी-छोटी पार्टियां शामिल हैं। अगर इन पार्टियों को कुल मिलाकर 35 या उससे कम सीटें मिली तभी बीजेपी अपने दम पर 300 सीट ला सकती है।

Lok Sabha Election Exit Polls 2019 के नतीजे-

 चैनल-एजेंसीबीजेपी+ (NDA)कांग्रेस+  (UPA)अन्य
1टाइम्स नाउ- VMR30614294
2एबीपी न्यूज़ - एसी नील्सन277130135
3रिपब्लिक टीवी-C voter 287128127
4रिपब्लिक भारत - जन की बात305124113
5न्यूज नेशन282-292118-126130-138
6इंडिया न्यूज़298118126
7News 18- IPSOS33682124
8सुदर्शन न्यूज़313121108
9इंडिया टीवी - CNX300120122
10न्यूज 24-टुडे चाणक्य3509597
11इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया339-36577-10879-111
12The Neta-News X242164136

Web Title: Loksabha election 2019 : Know public opinion on exit poll