शिवसेना ने सिद्धातों से समझौता करके महाराष्ट्र में सरकार बनाई, अब वे अपने को हिंदू सम्राट कहने से भी डरते हैं: पीयूष गोयल
By विनीत कुमार | Updated: December 10, 2019 17:14 IST2019-12-10T17:14:40+5:302019-12-10T17:14:40+5:30
हरियाणा में चुनाव के बाद दुष्यंत चौटाला के साथ बीजेपी के सरकार बनाने के सवाल पर कहा, 'भाजपा-शिवसेना का चुनाव पूर्व गठबंधन था। अगर हम अकेले लड़ते तो बहुमत मिलता।'

शिवसेना ने सिद्धातों से समझौता करके महाराष्ट्र में सरकार बनाई: पीयूष गोयल (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र में शिवसेना के कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी के साथ मिलकर बनाने पर पीयूष गोयल ने तंज कसा है। पीयूष गोयल ने कहा कि शिवसेना पर आरोप लगाया कि सिद्धातों से समझौता कर उद्धव ठाकरे की पार्टी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाई। पीयूष गोयल ने लोकमत कॉनक्लेव में मंगलवार को कहा कि शिवसेना ने जो काम किया उसके बाद उस पार्टी को खुद को हिंदू सम्राट कहने में भी डर लगता होगा।
शिवसेना ने नहीं निभाया गठबंधन धर्म
पीयूष गोयल ने शिवसेना पर गठबंधन धर्म नहीं निभाने और धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के नतीजे बताते हैं राज्य में बीजेपी की ही जीत हुई। गोयल ने कहा कि बीजेपी के नेता और वे खुद भी कई शिवसेना नेताओं के प्रचार में गये और पीएम मोदी के नाम पर भी वोट मांगे गये। गोयल के अनुसार नतीजे दिखाते हैं कि बीजेपी में लोगों का भरोसा अब भी है लेकिन शिवसेना ने धोखा दिया।
हरियाणा में चुनाव के बाद दुष्यंत चौटाला के साथ बीजेपी के सरकार बनाने के सवाल पर कहा, 'भाजपा-शिवसेना का चुनाव पूर्व गठबंधन था। अगर हम अकेले लड़ते तो बहुमत मिलता। हमने अपनी दोस्ती निभाई। शिवसेना को 100 से ज्यादा सीट दी। शिवसेना ने लेकिन झूठी अफवाह फैलाकर गठबंधन धर्म नहीं निभाया।
पीयूष गोयल ने कहा, 'शिवसेना ने सिद्धातों को समझौता से करके महाराष्ट्र में सरकार बनाई। अब तो वे अपने को हिंदू सम्राट कहने से भी डरते हैं।'