Lokmat National Conclave: मनीष सिसोदिया शराबमंत्री है शराब घोटाला किया है, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस, लालू पर साधा निशाना

By अनिल शर्मा | Updated: April 28, 2023 15:55 IST2023-03-14T15:02:37+5:302023-04-28T15:55:04+5:30

Lokmat National Conclave: अनुराग ने लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव में कहा, केजरीवाल सैकड़ों बार बोला सत्येंद्र जैन ईमानदार है भारत रत्न दो दो। 8 महीने से जेल में हैं, इतने ईमानदार हैं तो बेल क्यों नहीं मिल रही। मनीष जेल में है, शराबमंत्री है शराब घोटाला किया है। सैकड़ों करोड़ों खा लिए। ठेके बांट रहे थे तो महिलाएं विरोध कर रही थीं। शराब का घोटाला कर दिया। 

Lokmat Parliamentary Awards Anurag Thakur called Manish Sisodia is Liquor Minister targets Congress Lalu yadav | Lokmat National Conclave: मनीष सिसोदिया शराबमंत्री है शराब घोटाला किया है, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस, लालू पर साधा निशाना

Lokmat National Conclave: मनीष सिसोदिया शराबमंत्री है शराब घोटाला किया है, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस, लालू पर साधा निशाना

Highlightsकेंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस दौरान कांग्रेस और राजद नेता लालू यादव पर भी निशाना साधा।लालू परिवार के ठिकानों पर ईडी, सीबीआई के छापों के सवाल पर अनुराग ठागुर ने कहा कि रेड घोटालेबाजों के खिलाफ होगा।

Lokmat National Conclave:  लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के सवाल पर आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को शराब मंत्री करार दिया। वहीं सत्येंद्र जैन को लेकर कहा कि अगर वह इतने पाक-साफ हैं तो पिछले 8 महीने से बेल क्यों नहीं मिल रही है।

अनुराग ने कहा, केजरीवाल सैकड़ों बार बोला सत्येंद्र जैन ईमानदार है भारत रत्न दो दो। 8 महीने से जेल में हैं, इतने ईमानदार हैं तो बेल क्यों नहीं मिल रही। मनीष जेल में है, शराबमंत्री है शराब घोटाला किया है। सैकड़ों करोड़ों खा लिए। ठेके बांट रहे थे तो महिलाएं विरोध कर रही थीं। शराब का घोटाला कर दिया। 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस दौरान कांग्रेस और राजद नेता लालू यादव पर भी निशाना साधा। पिछले दिनों लालू परिवार के ठिकानों पर ईडी, सीबीआई के छापों के सवाल पर अनुराग ठागुर ने कहा कि रेड घोटाले बाजों के खिलाफ होगा। एजेंसी अपना काम कर रही है।

बकौल अनुराग ठाकुर-  लालू जी को भूल गया था। जिन्होंने पशुओं का चारा नहीं छोड़ा वे आपको कैसे छोड़ देंगे। सुभाष चंद्र बोस ने कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, लालू ने नया निकाला- तुम मुझे जमीन दो मैं तुम्हें नौकरी दूंगा। अनुराग ठागुर ने कहा कि जो पैसा नहीं दे पाया उससे जमीन ले लिया। एक ने बीयर की फैक्ट्री दहेज में दे दी। फ्रेंड्स कॉलोनी में डेढ़ करोड़ की कोठी लाखों में दे दी।

अनुराग ठागुर ने कांग्रेस नीत यूपीपीए सरकार के कार्यकाल और भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार मॉडल विदेशो में केस स्टडी बन गया है। भाजपा नेता ने कहा कि यूपीए की सरकार के समय में कश्मीर में तिरंगे को जलाया जाता था। पत्थरबाजी होती है। अब न तो पत्थरबाजी होती। अब ना तिरंगे को जलाया जाता है बल्कि हर घर तिरंगा लहराया जाता है। 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि 356 का दुरुपयोग कांग्रेस ने किया। पत्रकार को जेल में डाल दिया गया। हम तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते। राहुल की अहमियत नहीं है। उन्होंने मनमोहन सरकार के दौरान प्रेस क्लब में विधेयक फाड़ दिया। 

Web Title: Lokmat Parliamentary Awards Anurag Thakur called Manish Sisodia is Liquor Minister targets Congress Lalu yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे