मुरैना नगर निगम के अधिकारी के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, मिली आय से अधिक संपत्ति

By भाषा | Published: July 21, 2021 06:45 PM2021-07-21T18:45:22+5:302021-07-21T18:45:22+5:30

Lokayukta raids on the premises of Morena Municipal Corporation officer, disproportionate assets found | मुरैना नगर निगम के अधिकारी के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, मिली आय से अधिक संपत्ति

मुरैना नगर निगम के अधिकारी के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, मिली आय से अधिक संपत्ति

ग्वालियर/ मुरैना (मप्र), 21 जुलाई लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने बुधवार को मुरैना नगर निगम के एक अधिकारी के ठिकानों पर छापा मारकर आठ लाख रुपये नकद, गहने और संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए हैं।

लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक कविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मुरैना नगर निगम के लेखा अधिकारी संतोष कुमार शर्मा के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि शिकायत और उसके सत्यापन के बाद बुधवार सुबह लोकायुक्त पुलिस के दल ने मुरैना और ग्वालियर में शर्मा के मकानों में एक साथ छापा मारा।

चौहान ने बताया कि प्रारंभिक जांच के शर्मा के आवास से आठ लाख रुपये नकद, जेवरात, तीन कारें और संपत्तियों के दस्तावेज के साथ कई बैंक खाते मिले हैं। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि शर्मा के पुत्र की ट्रैक्टर एजेंसी भी है।

उन्होंने कहा कि छापेमारी और जांच अभी जारी है और आय से अधिक संपत्ति के आकलन में कुछ समय लग सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lokayukta raids on the premises of Morena Municipal Corporation officer, disproportionate assets found

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे