राहुल गांधी को वापस मिला पुराना बंगला, लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने 12 तुगलक लेन पर स्थित बंगले को दोबारा आवंटित किया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 8, 2023 15:45 IST2023-08-08T15:40:09+5:302023-08-08T15:45:33+5:30

लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने 12 तुगलक लेन पर स्थित राहुल को पुराने बंगले को ही उन्हें दोबारा आवंटित किया है। इस बंगले में राहुल पिछले 19 साल से रह रहे थे।

Lok Sabha Housing Committee re-allocated the bungalow at 12 Tughlaq Lane to Rahul Gandhi | राहुल गांधी को वापस मिला पुराना बंगला, लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने 12 तुगलक लेन पर स्थित बंगले को दोबारा आवंटित किया

इस बंगले में राहुल पिछले 19 साल से रह रहे थे

Highlightsराहुल गांधी को अब उनका पुराना बंगला भी वापस मिल गया लोकसभा हाउसिंग कमेटी लिया फैसला12 तुगलक लेन पर स्थित पुराने बंगले को ही दोबारा आवंटित किया

नई दिल्ली: मोदी सरनेम मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी को अब उनका पुराना बंगला भी वापस मिल गया है। लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने 12 तुगलक लेन पर स्थित राहुल को पुराने बंगले को ही उन्हें दोबारा आवंटित किया है। इस बंगले में राहुल पिछले 19 साल से रह रहे थे। मोदी सरनेम मानहानि मामले में गुजरात की सेशन कोर्ट से 2 साल की सजा मिलने के बाद राहुल गांधी की सदस्यता भी चली गई थी और उन्हें बंगला भी खाली करना पड़ा था।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा ‘मोदी उपनाम’ को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की लोकसभा सदस्यता सोमवार को बहाल कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने का मार्ग प्रशस्त करते हुए, मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में 2019 में उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगा दी थी।

मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्टकांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत देते हुए सजा पर तब तक रोक लगा दी है जब तक शीर्ष न्यायलय में मामला लंबित है। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत देते हुए कहा कि ट्रायल कोर्ट के आदेश के प्रभाव व्यापक हैं। इससे न केवल राहुल गांधी का सार्वजनिक जीवन में बने रहने का अधिकार प्रभावित हुआ, बल्कि उन्हें चुनने वाले मतदाताओं का अधिकार भी प्रभावित हुआ।

अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी संसद भी जाने के योग्य हो गए हैं।  संसद के मौजूदा मानसून सत्र में इस सप्ताह का गुरुवार 10 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष की ओर से बहस में हिस्सा लेंगे। संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता उसी दिन बोलेंगे जिस दिन (10 अगस्त को) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन को जवाब देने वाले हैं। 

Web Title: Lok Sabha Housing Committee re-allocated the bungalow at 12 Tughlaq Lane to Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे