लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनावः इसलिए क्षेत्रीय कश्तियों को छोड़कर हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी का जहाज थामा है?

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: April 7, 2019 07:15 IST

राज्य में 25 में से 10 लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां चार पार्टियों- बसपा, बीटीपी, आरएलपी और माकपा ने अपना असर दिखाया था. भरतपुर, करौली-धौलपुर, नागौर, गंगानगर, बाड़मेर, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर, सीकर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर, टोंक-सवाई माधोपुर सीटों पर इनका ज्यादा असर रहा और इस वक्त इनके 13 विधायक भी हैं.

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर होती रही है. किरोड़ी लाल मीणा तो विस चुनाव 2018 से पहले ही बीजेपी में चले गए,

सियासी सागर को पार करने के लिए बड़े जहाज की जरूरत है और इसीलिए क्षेत्रीय कश्तियों को छोड़कर, बीजेपी का हाथ थामा है आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने, हालांकि इससे पहले उनकी बात कांग्रेस से भी चल रही थी, किन्तु बात बनी नहीं.

राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर होती रही है. क्षेत्रीय दलों का कोई बड़ा आधार रहा नहीं है. बीजेपी के ही बड़े नेता रहे- किरोड़ी लाल मीणा, घनश्याम तिवाड़ी, हनुमान बेनीवाल आदि ने अपने-अपने दलों को खड़ा करने की कोशिशें जरूर की, परन्तु आंशिक कामयाबी ही मिल पाई. किरोड़ी लाल मीणा तो विस चुनाव 2018 से पहले ही बीजेपी में चले गए, तो घनश्याम तिवाड़ी ने विस चुनाव लड़ा, लेकिन निराशा हाथ लगी, अंततः उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया.

हनुमान बेनीवाल ने विस चुनाव में ताकत दिखाई जरूर, ढाई प्रतिशत से कुछ कम वोटों के साथ 3 सीटें भी हांसिल की, परन्तु यह साफ हो गया कि अकेले दम पर कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिल सकती है.

कुछ समय पहले हनुमान बेनीवाल ने कहा था कि- राज्य की 25 सीटों पर आरएलपी गठबंधन के माध्यम से अपने प्रत्याशी उतारेगी. इसके लिए बीएसपी, कम्युनिस्ट पार्टी, बीटीपी सहित अन्य दलों से महत्वपूर्ण दौर की बातचीत चल रही है.

राज्य में 25 में से 10 लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां चार पार्टियों- बसपा, बीटीपी, आरएलपी और माकपा ने अपना असर दिखाया था. भरतपुर, करौली-धौलपुर, नागौर, गंगानगर, बाड़मेर, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर, सीकर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर, टोंक-सवाई माधोपुर सीटों पर इनका ज्यादा असर रहा और इस वक्त इनके 13 विधायक भी हैं. इन चार पार्टियों ने विस चुनाव में आठ प्रतिशत से ज्यादा, लेकिन कुल 30 लाख से कम वोट हांसिल किए थे. 

बहुत जल्दी यह साफ हो गया कि क्षेत्रीय दलों के आठ-दस प्रतिशत वोटों के दम पर कोई करिश्मा नहीं दिखाया जा सकता है. लिहाजा, समय रहते हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया.

इस गठबंधन से सबसे ज्यादा फायदा हनुमान बेनीवाल को हो सकता है, एक तो उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में प्रभाव दिखाने का अवसर मिल सकता है, दूसरा- यदि केन्द्र में बीजेपी सरकार बनती है, तो उन्हें मंत्री पद भी मिल सकता है. इसके बाद, बीजेपी को उन क्षेत्रों में फायदा हो सकता है जहां आरएलपी का असर है. इस गठबंधन से कांग्रेस को थोड़ा नुकसान हो सकता है, लेकिन बड़ा नुकसान तीसरे मोर्चे को होगा, खासकर बीएसपी की बड़ी कामयाबी पर प्रश्नचिन्ह लग जाएगा.

बहरहाल, नए सियासी समीकरण ने स्पष्ट कर दिया है कि राजस्थान में क्षेत्रीय दलों के लिए संभावनाएं बेहद कमजोर हैं. वैसे भी विस चुनाव 2018 में जहां कांग्रेस ने 39 प्रतिशत से ज्यादा वोट हांसिल किए थे, बीजेपी ने 38 प्रतिशत से ज्यादा, तो निर्दलीयों ने 9 प्रतिशत से ज्यादा वोट पाए थे, अर्थात- शेष दलों के पास करीब दस प्रतिशत वोट ही थे. बड़ा सवाल यह है कि- भले ही सारे क्षेत्रीय दल एक मंच पर भी क्यों न आ जाएं, आठ-दस प्रतिशत वोटों के दम पर कितनी कामयाबी मिल सकती है?

टॅग्स :लोकसभा चुनावराजस्थान लोकसभा चुनाव 2019भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की