लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में अब सिर्फ तीन दिन बाकी हैं। राजनीतिक दलों की तरफ से लगातार प्रचार किया जा रहा है। अपराध के खिलाफ बात आते ही सभी पार्टियां सुर में सुर मिलाते हुए नजर आती हैं, लेकिन जब टिकट देने की बात आती तो कथनी और करनी में अंतर साफ दिखने लगता है। यूपी में होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 23 फीसदी दागी उम्मीदवार हैं। सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार शिवपाल यादव की नवगठित समाजवादी पार्टी लोहिया के हैं। 50 फीसदी दागी उम्मीदवारों पर दांव खेला है। दूसरे नंबर पर भाजपा है। वहीं, मथुरा से भाजपा प्रत्याशी अभिनेत्री हेमा मालिनी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। हेमा मालिनी की सम्पत्ति 250 करोड़ रुपये से अधिक है। दूसरे नम्बर पर कंवर सिंह तंवर हैं, जो अमरोहा से भाजपा के प्रत्याशी हैं। तीसरे नम्बर के प्रत्याशी महेश पाठक है, जो मथुरा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
एडीआर ने जारी की रिपोर्टइसका खुलासा यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉमर्स यानि एडीआर की एक रिपोर्ट में किया गया है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 85 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 83 प्रत्याशियों की ओर से दाखिल शपथ पत्र का एडीआर ने विश्लेषण किया है। रिपोर्ट के अनुसार दूसरे चरण में 23 फीसदी दागी इतिहास के हैं। जबकि, 17 फीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर अपराध के आरोप हैं। इनमें से भाजपा के 38 फीसदी प्रत्याशी आपराधिक इतिहास वाले हैं। बसपा के 33 फीसदी प्रत्याशी दागी हैं। कांग्रेस के 25 फीसदी, प्रसपा के 50 फीसदी प्रत्याशी, लोकदल के 50 फीसदी प्रत्याशियों पर मामले दर्ज हैं।
41 फीसदी उम्मीदवार करोड़पतिदूसरे चरण में 41 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं। मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं भाजपा की उम्मीदवार हेमामालिनी सभी उम्मीदवारों में सबसे अमीर हैं। दूसरे चरण में 37 प्रतिशत प्रत्याशी 5वीं से 8वीं पास हैं। आपराधिक मामलों में बुलंदशहर से बसपा के उम्मीदवार योगेश वर्मा पर 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, डकैती, सरकारी अधिकारियों से जबरदस्ती धन उगाही जैसे कई अपराध गम्भीर श्रेणी के अपराध हैं। दूसरे नम्बर पर आगरा से भाजपा उम्मीदवार सत्यपाल सिंह बघेल हैं। उन पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर पर चार आपराधिक मामले पंजीकृत हैं। उनमें जालसाजी, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना जैसे अपराध पंजीकृत हैं। इस चरण में आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बुलन्दशहर, फतेहपुर सीकरी, हाथरस, मथुरा और नगीना सीटों पर चुनाव होगा।
सबसे गरीब प्रत्याशी अम्बेडकरी हसनुरामसबसे कम सम्पत्ति घोषित करने वाले अम्बेडकरी हसनुराम हैं, जो आगरा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने अपनी सम्पत्ति कुल 1200 रुपये घोषित की है। दूसरे नम्बर पर फक्कड़ बाबा हैं, जो मथुरा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। तीसरे प्रत्याशी शादाब नूर हैं। वह फतेहपुर से आदर्श समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं। दूसरे चरण के उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति 8.14 करोड़ रुपये है।