Lok Sabha Elections: एनडीए बिहार में 40 सीटों जीतेगी, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कांग्रेस और राजद पर किया हमला, सीट शेयरिंग पर सिर फुटव्वल

By एस पी सिन्हा | Published: March 30, 2024 03:11 PM2024-03-30T15:11:21+5:302024-03-30T15:12:26+5:30

Lok Sabha Elections Bihar LS polls 2024: बिहार में 40 लोकसभा सीटों में एनडीए हुई सीट बंटवारे के अनुसार भाजपा 17, जदयू 16, लोजपा(रा) 5, हम 1 और रालोमो 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

Lok Sabha Elections Bihar LS polls 2024 NDA will win 40 seats Union Minister RK Singh attacks Congress and RJD clashes over seat sharing | Lok Sabha Elections: एनडीए बिहार में 40 सीटों जीतेगी, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कांग्रेस और राजद पर किया हमला, सीट शेयरिंग पर सिर फुटव्वल

file photo

Highlightsराजद 29, कांग्रेस 9 और वाम दलों को 5 सीट दिया गया है।पटना एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरके सिंह का जोरदार स्वागत किया।भारी संख्या में ढोल नगाड़े के साथ कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे।

Lok Sabha Elections Bihar LS polls 2024: भाजपा के द्वारा आरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद शनिवार को दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने महागठबंधन पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव होने दीजिए महागठबंधन का कहीं कोई वजूद नहीं रहेगा। आरके सिंह ने दावा किया कि इस बार भाजपा बिहार में 40 सीटों पर चुनाव जीतेगी और पीएम मोदी के द्वारा कहा गया अबकी बार 400 पार को सही साबित करेगी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में गठबंधन नाम की कोई चीज है ही नहीं, वहां तो सर-फुटव्वल वाला हालत बना हुआ है।

आरके सिंह ने कहा कि उम्मीदवार को टिकट नहीं मिल रहा है तो मुंह फुला रहे हैं। सीट बंटवारा से पहले ही सिंबल दे दिए जा रहे हैं तो उनमें गठबंधन जैसी कोई बात रही ही कहा है। यह सब तो पहले ही खत्म हो चुका है। वहीं, पप्पू यादव को लेकर उन्होंने कहा कि आप खुद समझ लीजिये वहां क्या हालात हैं? जब सीट दूसरे पार्टी के नेता को दिया गया तो भी वहां से चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं।

जबकि उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपनी पार्टी को मर्ज कर लिया था। इसके बाद अब निर्दलीय चुनाव लड़ने की चर्चा है तो फिर एकता की बात ही कहां है? उन्होंने कहा कि राजद इस बार किन्हीं को चुनाव मैदान में उतार ले, हर हाल में भाजपा को जीत मिलेगी और राजद का हाल पिछले चुनाव से भी बूरा होगा। उल्लेखनीय है कि पटना एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरके सिंह का जोरदार स्वागत किया।

भारी संख्या में ढोल नगाड़े के साथ कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे। बता दें कि बिहार में 40 लोकसभा सीटों में एनडीए हुई सीट बंटवारे के अनुसार भाजपा 17, जदयू 16, लोजपा(रा) 5, हम 1 और रालोमो 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी। उधर, महागठबंधन में राजद 29, कांग्रेस 9 और वाम दलों को 5 सीट दिया गया है।

Web Title: Lok Sabha Elections Bihar LS polls 2024 NDA will win 40 seats Union Minister RK Singh attacks Congress and RJD clashes over seat sharing