Lok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस-सपा साथ चुनाव लड़ें या न लड़ें, भाजपा की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता", केशव प्रसाद मौर्य ने कहा
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 18, 2023 18:23 IST2023-10-18T18:20:47+5:302023-10-18T18:23:10+5:30
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की एकता पर कटाक्ष करते हुए साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर एकसाथ निशाना साधा।

Lok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस-सपा साथ चुनाव लड़ें या न लड़ें, भाजपा की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता", केशव प्रसाद मौर्य ने कहा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की एकता पर कटाक्ष करते हुए साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर एकसाथ निशाना साधा।
डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों एक जैसे हैं और उत्तर प्रदेश की जनता दोनों को अच्छे से समझती है। उन्होंने कहा, ''सपा-कांग्रेस ने पहले भी गठबंधन किया था, चाहे वह साल 2017 का विधानसभा चुनाव हो या फिर साल 2019 का लोकसभा चुनाव। उत्तर प्रदेश की जनता उन्हें अच्छे से समझती है। चाहे कांग्रेस-सपा गठबंधन करें या न करें, भारतीय जनता पार्टी के स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा।''
भाजपा नेता मौर्य ने गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''ये सभी स्वार्थी लोग हैं, ये वंशवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति में शामिल हैं।''
उसके आगे मौर्य ने दोहराया कि भाजपा मध्य प्रदेश में फिर से जीतेगी और राजस्थान और छत्तीसगढ़ को भी कांग्रेस से छीन लेगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में भी भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है।
यूपी में लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने सपा नेता अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी और कहा, 'मुझे लगता है कि सीट बंटवारे को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि यह कैसे, कब और कहां होगा, फिलहाल उचित नहीं है।'
उन्होंने कहा, ''इंडिया गठबंधन की तीन बैठकें हो चुकी हैं और उनमें अखिलेश यादव थे या नहीं ये तो वही बता सकते हैं और जब बैठकों में सभी मुद्दों पर चर्चा हुई तो सारी बातें अखिलेश यादव को भी पता होनी चाहिए या फिर उनके बारे में उन्हें जानकारी होनी चाहिए।''