Lok Sabha Elections 2024: "जो औरंगजेब के रास्ते पर चलेंगे, उन्हें बुलडोजर से निपटा दिया जाएगा", योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस समेत विपक्ष पर हमला
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 31, 2024 08:00 IST2024-05-31T07:56:55+5:302024-05-31T08:00:19+5:30
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस समेत विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग मुगल बादशाह औरंगजेब के रास्ते पर चलेंगे, उन्हें बुलडोजर से "स्थायी रूप से निपटा" दिया जाएगा।

फाइल फोटो
शिमला: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते गुरुवार को कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए दावा किया कि वो पूरे भारत में तालिबान व्यवस्था और शरिया कानून लागू करना चाहती है। हिमाचल प्रदेश में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी में औरंगजेब की आत्मा समा गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीएम योगी ने कहा, "कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग का दस्तावेज है। वे देश में शरिया कानून लागू करना चाहते हैं और तालिबान प्रणाली लागू करना चाहते हैं। अगर ऐसा हुआ तो लड़कियां स्कूल नहीं जा सकेंगी और महिलाएं बुर्का पहनकर घर के अंदर रहने को मजबूर होंगी।"
इसके साथ उन्होंने विपक्षी दलों पर जजिया कर के समान कर लगाने की मांग करने का भी आरोप लगाया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग मुगल बादशाह औरंगजेब के रास्ते पर चलेंगे, उन्हें उनके बुलडोजर से "स्थायी रूप से निपटा" दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद से कांग्रेस पार्टी के नेता शोक में हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं का दावा है कि मंदिर बेकार है।
सीएम योगी ने कहा, "भगवान राम अब अयोध्या में अपने दिव्य मंदिर में विराजमान हैं। जहां पूरी दुनिया और सनातन धर्म का हर अनुयायी बहुत खुश था, वहीं कांग्रेस में भारी शोक है। कांग्रेस ने अयोध्या के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया। अब भी उनके नेता कहते हैं कि राम मंदिर नहीं बनना चाहिए था और उनके सहयोगी राम मंदिर को बेकार बताकर खारिज कर रहे हैं।”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ा है और आतंकवाद और नक्सलवाद का खात्मा हुआ है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाला इंडिया गुट सिर्फ एक दिखावा है। उन्होंने विपक्षी दल पर तंज कसते हुए कहा, "अगर वे खुद को एकजुट नहीं कर सकते, तो देश को कैसे एकजुट करेंगे?"
योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कांग्रेस का कहना है कि अगर वे सत्ता में आए तो मुसलमानों को पिछड़ी जातियों का अधिकार देंगे। यूपीए सरकार ने मुसलमानों को ओबीसी आरक्षण देने के लिए जस्टिस रंगनाथ मिश्रा और सच्चर समिति का गठन किया। हमने तब इसका विरोध किया था। राहुल गांधी एक झटके में गरीबी खत्म करने की बात कर रहे हैं। उनकी दादी ने 1970 में 'गरीबी हटाओ' का नारा दिया था और अब 54 साल बाद उनका पोता भी वही नारा दे रहा है।''
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दंगाइयों और माफियाओं के खिलाफ योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर जोरदार तरीके से चल रहा है। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 1 जून को समाप्त होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।