Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देंगे श्याम रंगीला, लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 1, 2024 16:00 IST2024-05-01T15:57:45+5:302024-05-01T16:00:32+5:30

श्याम रंगीला ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2022 में की थी। तब वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। हालांकि राजस्थान में पार्टी कुछ खास नहीं कर सकी। अब वह एक निर्दिलीय उम्मीदवार के रूप में वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ ताल ठोकेंगे।

Lok Sabha Elections 2024 Shyam Rangeela will contest against Narendra Modi from Varanasi | Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देंगे श्याम रंगीला, लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

वाराणसी से पीएम मोदी को चुनौती देंगे श्याम रंगीला

Highlightsकॉमेडियन श्याम रंगीला अब लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैंवाराणसी संसदीय सीट से पीएम मोदी को चुनौती देने वाले हैंवह एक निर्दिलीय उम्मीदवार के रूप में वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ ताल ठोकेंगे

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री कर अपनी पहचान बनाने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला अब लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं। श्याम रंगीला वाराणसी संसदीय सीट से पीएम मोदी को चुनौती देने वाले हैं। श्याम रंगीला ने घोषणा की है कि वह वाराणसी से पीएम के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। 

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार  श्याम रंगीला सिर्फ दिखावे के लिए नहीं बल्कि पूरे मन से चुनाव लड़ेंगे। वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए इस सप्ताह के अंत में वाराणसी पहुंचेंगे। श्याम रंगीला ने कहा है कि हम कम से कम ये कहने के लिए वहां खड़े होंगे कि हम यहां लोकतंत्र खतरे में नहीं आने देंगे। लोगों को वोट के लिए यहां विकल्प मिलेगा। रंगीला ने सूरत और इंदौर का जिक्र किया जहां कांग्रेस प्रत्यशी ने पर्चा वापस ले लिया था। रंगीला ने कहा कि भले ही वाराणसी में हर कोई अपना नामांकन पर्चा वापस ले ले, मैं पीछे नहीं हटूंगा।

रंगीला ने कहा कि उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आदि की चिंता नहीं है। रंगीला ने पीएम मोदी के विरोध की वजह बताते हुए कहा कि मैं भी 2016-17 तक पीएम का प्रशंसक था लेकिन  फिर मुझ पर प्रतिबंध लगा दिए गए। मुझे टीवी शो के ऑफर मिलते थे लेकिन एक बार जब मैं पहुंचता तो मुझे पता चलता कि मेरे अभिनय या स्क्रिप्ट को मंजूरी नहीं मिल रही है और मुझे एक के बाद एक शो से हटा दिया जाता।

श्याम रंगीला ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2022 में की थी। तब वह  आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। हालांकि राजस्थान में पार्टी कुछ खास नहीं कर सकी। अब वह एक निर्दिलीय उम्मीदवार के रूप में वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ ताल ठोकेंगे। रंगीला का कहना है कि उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए वाराणसी को इसलिए चुना क्योंकि पूरे देश की निगाहें वहीं टिकी हुई हैं। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Shyam Rangeela will contest against Narendra Modi from Varanasi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे