Lok Sabha Elections 2024: "राहुल बाबा, ममता दीदी, आप हमें कितना भी डरा लें, पीओके हमारा है और हम उसे लेकर रहेंगे", अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली में कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 15, 2024 14:05 IST2024-05-15T13:48:52+5:302024-05-15T14:05:34+5:30

अमित शाह ने बंगाल के हावड़ा में आयोजित एक चुनावी रैली में कहा कि राहुल बाबा, ममता दीदी, आप हमें कितना भी डरा लें। पीओके हमारा है और हम उसे लेकर रहेंगे।

Lok Sabha Elections 2024: "Rahul baba, Mamata didi, no matter how much you scare us, PoK is ours and we will take it", Amit Shah said in Hooghly, West Bengal | Lok Sabha Elections 2024: "राहुल बाबा, ममता दीदी, आप हमें कितना भी डरा लें, पीओके हमारा है और हम उसे लेकर रहेंगे", अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली में कहा

फाइल फोटो

Highlightsराहुल बाबा, ममता दीदी, आप हमें कितना भी डरा लें। पीओके हमारा है और हम उसे लेकर रहेंगेअमित शाह ने बंगाल के हावड़ा में आयोजित एक चुनावी रैली में विपक्ष को निशाना बनाते हुए कहापहले कश्मीर में पथराव होते थे, लेकिन अब पीएम मोदी के प्रभाव में ऐसा कुछ नहीं होता है

हावड़ा: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक चुनाव प्रचार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी सरकार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के हिस्से को वापस लेने के लिए प्रतिबद्ध है और पाकिस्तान हमें रोक नहीं पाएगा।

अमित शाह ने ममता बनर्जी, राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं पर हमला करते हुए कहा, "क्या पाक के कब्जे वाला कश्मीर हमारा नहीं है? मणिशंकर अय्यर और फारूक अब्दुल्ला हमें यह कहकर डराते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, इसलिए हमें पीओके के बारे में नहीं बोलना चाहिए। राहुल बाबा, ममता दीदी, आप हमें कितना भी डरा लें। पीओके हमारा है और हम उसे लेकर रहेंगे।"

कश्मीर के भारतीय हिस्से और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर के बीच अंतर की तुलना करते हुए अमित शाह ने कहा, "पहले पाक अधिकृत कश्मीर में आजादी की मांग वाले नारे लगते थे तो यहां पथराव होता था। लोग कश्मीर में बहुत विरोध प्रदर्शन करते थे लेकिन अब पीएम मोदी के प्रभाव में कश्मीर में कोई भी हड़ताल नहीं करता है।''

शाह ने कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर कहा, ''ममता दीदी, कांग्रेस, सिंडिकेट हमसे कहते थे कि धारा 370 मत हटाओ। जब मैंने उनसे संसद में पूछा तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। यह पीएम मोदी की सरकार है। पांच साल बाद खून की नदियाँ तो क्या किसी ने आग लगाने की भी हिम्मत नहीं की।”

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया और कश्मीर को शेष भारत में एकीकृत कर दिया। पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में 4 दिनों तक हिंसक विरोध प्रदर्शन और शटडाउन हड़ताल देखी गई थी।"

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Rahul baba, Mamata didi, no matter how much you scare us, PoK is ours and we will take it", Amit Shah said in Hooghly, West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे