Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने बनारस डीएम के सामने भरा पर्चा, देखिए नामांकन की तस्वीरें

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 14, 2024 12:30 IST2024-05-14T12:01:33+5:302024-05-14T12:30:48+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संभावित तीसरे कार्यकाल के लिए काशी के कोतवाल कालभैरव का आशीर्वाद लेकर वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

Lok Sabha Elections 2024: PM Modi reached Banaras Collectorate to file nomination, BJP workers are raising slogans of 'Har Har Modi, Ghar Ghar Modi' at the court | Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने बनारस डीएम के सामने भरा पर्चा, देखिए नामांकन की तस्वीरें

Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने बनारस डीएम के सामने भरा पर्चा, देखिए नामांकन की तस्वीरें

Highlightsपीएम मोदी ने कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम को अपना नामांकन पत्र सौंपाप्रधानमंत्री मोदी पर्चा भरने के बाद सिगरा स्थित रुद्राक्ष सेंटर के लिए रवाना हो गए हैंनामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने काशी के कोतवाल कालभैरव का आशीर्वाद लिया था

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संभावित तीसरे कार्यकाल के लिए काशी के कोतवाल कालभैरव का आशीर्वाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

पीएम मोदी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम को अपना नामांकन पत्र सौंपा। नामांकन कक्ष में प्रधानमंत्री के साथ नामांकन प्रस्तावक भी मौजूद थे। पर्चा भरने के बाद पीएम सिगरा स्थित रुद्राक्ष सेंटर के लिए रवाना हो गए हैं।

इससे पूर्व पीएम मोदी के कचहरी पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया और उनके समर्थन में कार्यकर्ताओं ने 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा' का नारा भी लगाया।

नामांकन के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ भाजपा समेत एनडीए दलों के कई दिग्गज भी पहुंचे हैं। मोदी के नामांकन में शामिल होने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी व एनडीए के अन्य तमाम नेता कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच चुके हैं।

एनडीए नेताओं में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू, 'हम' पार्टी के जीतन राम मांझी, सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर, संजय निषाद, रामदास अठावले, पवन कल्याण समेत कई दिग्गज शामिल हैं।

इसके साथ ही पीएम मोदी के नामांकन के चार प्रस्तावक भी डीएम दफ्तर पहुंच चुके हैं। प्रस्तावकों के नाम पर देर शाम मुहर लगी।

वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Loksabha) के नामांकन करने की आज अंतिम तारीख है। वाराणसी लोकसभा सीट से अब तक कुल 14 लोग नामांकन दाखिल कर चुके हैं। वहीं अंतिम दिन को देखते हुए कई अन्य लोगों के भी आज नामांकन करने की संभावना है। जिसे लेकर बनारस का सियासी पारा चरम पर है। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: PM Modi reached Banaras Collectorate to file nomination, BJP workers are raising slogans of 'Har Har Modi, Ghar Ghar Modi' at the court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे