Lok Sabha Elections 2024: "जनता तय करे, शासन नरेंद्र मोदी के हाथ में देना है या फिर 'शहजादों' के हाथ में", अमित शाह का अखिलेश और राहुल पर एक साथ हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 30, 2024 07:48 IST2024-05-30T07:40:49+5:302024-05-30T07:48:18+5:30

अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में दो खेमे बन गए हैं और अब लोगों को फैसला करना है कि वो दोनों खेमों में से किसे सत्ता की कमान सौंपना चाहते हैं।

Lok Sabha Elections 2024: "People should decide whether to hand over governance to Narendra Modi or to princes", Amit Shah's simultaneous attack on Akhilesh Yadav and Rahul Gandhi | Lok Sabha Elections 2024: "जनता तय करे, शासन नरेंद्र मोदी के हाथ में देना है या फिर 'शहजादों' के हाथ में", अमित शाह का अखिलेश और राहुल पर एक साथ हमला

फाइल फोटो

Highlightsअमित शाह ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में दो खेमे बन गए हैं उन्होंने एक खेमे में प्रधानमंत्री मोदी को बताया और दूसरे खेमे में अखिलेश और राहुल गांधी कोशाह ने कहा कि जनता को तय करना है कि वो किस खेमे को देश चलाने की जिम्मेदारी देना चाहती है

लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सातवें और आखिरी चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में दो खेमे बन गए हैं और अब लोगों को फैसला करना है कि वो दोनों खेमों में से किसे सत्ता की कमान सौंपना चाहते हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अमित शाह ने सोनभद्र में आयोजित भाजपा-अपना दल की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए कहा, "देश भर में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव में दो खेमे बन गए हैं। एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। वहीं दूसरी तरफ राहुल बाबा और अखिलेश हैं, जिन्हें मोदीजी शहजादे कहते हैं।''

अमित शाह ने कहा, "अब यहां की जनता को तय करना है कि वो दोनों खेमों में से किसे देश चलाने की जिम्मेदारी सौंपना चाहती है। एक तरफ कांग्रेस 12 लाख करोड़ रुपये के घोटालों में शामिल थी। दूसरी तरफ बीजेपी और अपना दल है, जिसके नेता नरेंद्र मोदी पर कभी 25 पैसे का भी आरोप नहीं लगा है।"

उन्होंने आगे कहा, ''नरेंद्र मोदी देश के 60 करोड़ गरीबों को घर, बिजली, शौचालय, एलपीजी गैस सिलेंडर, 5 किलोग्राम मुफ्त अनाज और 5 लाख रुपये की दवाएं उपलब्ध कराने के बाद आपका आशीर्वाद लेने के लिए यह चुनाव लड़ रहे हैं। चूंकि 2014 से पहले नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बने थे, इसलिए देश में 60 करोड़ गरीबों की देखभाल करने वाला कोई नहीं था।"

वही अमित शाह के आरोपों पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर किसानों को धोखा देने और सोनभद्र को लूटने का आरोप लगाया है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "इस बार 140 करोड़ लोग भाजपा को 140 सीटों के लिए तरसाएंगे। जो महंगाई बढ़ी है और किसानों के साथ जो धोखा किया है, उसका उनके पास कोई जवाब नहीं है। जो लोग सोनभद्र को लूटने जा रहे हैं, वे सभी भाजपा के मंच पर हैं। इसलिए जनता यह सब समझ गई है और जनता उन्हें पूरी ताकत के साथ हराने जा रही है।”

पीएम मोदी के कन्याकुमारी में ध्यान करने पर अखिलेश यादव ने कहा, ''मैंने सुना है कि जहां हमारे स्वामी विवेकानन्द ने ध्यान किया था, वहां हमारे पीएम मोदी भी ध्यान करने जा रहे हैं। इसकी जरूरत 5-7 साल पहले थी, जब उन्हें देश के लिए काम करना था। अब 10 साल बाद उसके पास बहुत खाली समय है, वह जितना चाहे उतना ध्यान कर सकते हैं।"

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "People should decide whether to hand over governance to Narendra Modi or to princes", Amit Shah's simultaneous attack on Akhilesh Yadav and Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे