लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: कश्मीर में टूटा विपक्षी गठबंधन 'इंडिया', महबूबा मुफ्ती ने लोकसभा की 3 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 3, 2024 14:55 IST

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने विपक्षी गठबंधन इंडिया के अन्य दलों को धता बताते हुए ऐलान किया कि वो कश्मीर में तीन लोकसभा सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगी

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू-कश्मीर में टूटा विपक्षी गठबंघन इंडियामहबूब मुफ्ती कश्मीर में तीन लोकसभा सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगीमुफ्की ने इंडिया गठबंधन टूटने के लिए उमर अब्दुल्ला को ठहराया जिम्मेदार

कश्मीर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विपक्षी गठबंधन इंडिया के अन्य दलों को धता बताते हुए बुधवार को ऐलान किया कि वो कश्मीर में तीन लोकसभा सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगी। इंडिया गठबंधन में हुए इस अलगाव के लिए महबूबा मुफ्की ने नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला को जिम्मेदार ठहराया है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार महबूबा ने सीटों के बंटवारे पर असहयोग के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को दोषी ठहराते हुए कहा कि इंडिया ब्लॉक पार्टनर ने पीडीपी के पास अकेले चुनाव लड़ने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं छोड़ा है।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा, "हम नेशनल कांफ्रेंस के कारण चुनाव में अकेले उतर रहे हैं औऱ पार्टी का संसदीय बोर्ड उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला करेगा।"

यह घोषणा नेशनल कॉन्फ्रेंस की उस घोषणा के कुछ दिनों बाद आई है, जिसमें उसने कहा था कि वह कश्मीर की सभी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इंडिया ब्लॉक के सीट-बंटवारे समझौते के तहत नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू में कांग्रेस के लिए दो सीटें छोड़ी थी।

पीडीपी प्रमुख मुफ्ती ने दावा किया कि केंद्र द्वारा 2019 में पूर्ववर्ती राज्य का विशेष दर्जा रद्द करने के बाद एकजुट रहना समय की मांग थी, लेकिन मौजूदा नेशनल कांफ्रेंस नेतृत्व का रवैया निराशाजनक और आहत करने वाला था।

उन्होंने कहा, "जब मुंबई में भारतीय गठबंधन की बैठक हुई, तो मैंने वहां कहा था कि चूंकि नेशनल कांफ्रेस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला हमारे वरिष्ठ नेता हैं, वह सीट बंटवारे पर फैसला लेंगे और न्याय करेंगे। उन्होंने अपने हितों को प्रमुखता देते हुए कश्मीर में सभी तीन सीटों पर एकतरफा चुनाव लड़ने का फैसला लिया।"

महबूबा ने कहा, "उमर ने जिस तरह से बात की वह बहुत निराशाजनक था, यह मेरा नहीं, बल्कि मेरे कार्यकर्ताओं का अपमान था। तो भला उस सूरत में मैं अपने कार्यकर्ताओं को कैसे कहूं नेशनल कांफ्रेंस का सपोर्ट करने के लिए, यह आसान नहीं है। हम उम्मीदवार खड़े करेंगे और इसे लोगों पर छोड़ देंगे क्योंकि जनता से बेहतर जज कई नहीं होता है।''

पीडीपी के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए एनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि अगर मुफ्ती अपने उम्मीदवार मैदान में उतार रही हैं तो शायद वह हमसे किसी तरह का गठबंधन नहीं चाहती हैं।

उन्होंने कहा, "अगर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती सभी 5 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है, तो यह उनकी पसंद है। हमने उनके फॉर्मूले के आधार पर कश्मीर में 3 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। अगर वह अपने उम्मीदवार उतार रही हैं तब शायद वह विधानसभा चुनाव के लिए भी किसी तरह का गठबंधन नहीं चाहतीं। हमने दरवाजा खुला रखा था, अब अगर उन्होंने दरवाजा बंद कर दिया है तो यह हमारी गलती नहीं है।"

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024जम्मू कश्मीरमहबूबा मुफ़्तीउमर अब्दुल्लाPDP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"