Lok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी केवल तीसरी बार नहीं चौथी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री, वो तब तक सेवा करेंगे, जब तक लोग चाहेंगे", राजनाथ सिंह ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 12, 2024 08:48 AM2024-04-12T08:48:39+5:302024-04-12T08:52:39+5:30

राजनाथ सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की हैट्रिक का दावा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी न केवल तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे बल्कि वो चौथा कार्यकाल पूरा करेंगे।

Lok Sabha Elections 2024: "Narendra Modi will become Prime Minister not only for the third time but also for the fourth time, he will serve as long as people want", said Rajnath Singh | Lok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी केवल तीसरी बार नहीं चौथी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री, वो तब तक सेवा करेंगे, जब तक लोग चाहेंगे", राजनाथ सिंह ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsराजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए की हैट्रिक का दावा कियाउन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी न केवल तीसरी बार पीएम बनेंगे बल्कि वो चौथा कार्यकाल भी पूरा करेंगेभाजपा नेता ने कहा कि मोदी सरकार का तब तक नेतृत्व करेंगे, जब तक इस देश की जनता चाहेगी

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की हैट्रिक का दावा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी न केवल तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे बल्कि वो चौथा कार्यकाल पूरा करेंगे। भाजपा नेता ने कहा कि मोदी सरकार का तब तक नेतृत्व करेंगे, जब तक इस देश की जनता चाहेगी।

समाचार एजेंसी एएनआई को दिये एक इंटरव्यू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज की तारीख में लोग देख रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भारत का कद कौन बढ़ा रहा है और आगे बढ़ाएगा।

उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, "स्वाभाविक रूप से देश की जनता मोदीजी की ओर देखती है। लोगों के बीच उनका यह एक बड़ा आकर्षण है। देश के लोग हमारे साथ हैं। वह कहीं नहीं जा रहे हैं। वह अपनी जगह पर यथावत रहेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव के बाद उनका तीसरा कार्यकाल होगा और वह अपना चौथे कार्यकाल भी सफलतापूर्वक पूरा करेंहे। वह तब तक प्रधानमंत्री के पद पर बने रहेंगे, जब तक वह सक्षम हैं और जब तक देश की जनता उन्हें चाहेगी।''

राजनाथ सिंह ने भी पार्टी के साथ विश्वास जताया है कि भाजपा के नेतृत्व वाला राजग लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें हासिल करेगा, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और कार्यकाल पूरा करने का मौका मिलेगा। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने खुद के लिए 370 सीटों का लक्ष्य रखा है।

भाजपा नेता सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में ''प्रचंड बहुमत'' हासिल करेगी और केरल तथा तमिलनाडु में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा 2026 के विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु में सरकार बनाने का प्रयास कर रही है।

लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कहा, "हम दक्षिण भारत में अच्छी संख्या में सीटें जीतेंगे, हम कर्नाटक में जीत हासिल करेंगे। एक सीट अजीब हो सकती है लेकिन हम कर्नाटक में जीत हासिल करेंगे।"

कई राजनीतिक नेताओं के पाला बदलने और भाजपा में शामिल होने के बीच केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि अगर कोई उनके 'परिवार' में शामिल होना चाहता है तो यह गलत नहीं है।

उन्होंने कहा, "अगर कोई हमारे परिवार में आना चाहता है तो हम विरोध क्यों करेंगे? हमारा संदेश कहीं से भी कमजोर नहीं हो रहा है। हम विचारधारा, कुछ कार्यक्रमों और एक निश्चित लक्ष्य के साथ काम करते हैं। हम एक विकसित भारत बनाना चाहते हैं और सभी लोग उसका स्वागत करते हैं।''

मालूम हो कि हाल के दिनों में अशोक चव्हाण, गौरव वल्लभ, विजेंदर सिंह और नवीन जिंदल सहित कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में लगातार दो जीत दर्ज की हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में उसे बड़ा बहुमत मिला था।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Narendra Modi will become Prime Minister not only for the third time but also for the fourth time, he will serve as long as people want", said Rajnath Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे