Lok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी और भाजपा 'पीओके' पर बात करने से पहले चीन के मसले पर अपनी स्थिति साफ करें", कांग्रेस के शशि थरूर दागा सवाल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 28, 2024 07:42 IST2024-05-28T07:39:44+5:302024-05-28T07:42:53+5:30

शशि थरूर ने चीन विवाद पर केंद्र की मौजूद स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीओके का विषय भाजपा केवल "चुनावी रणनीति" के तहत उठा रही है।

Lok Sabha Elections 2024: "Narendra Modi and BJP should clear their position on China issue by talking on 'PoK'", Congress's Shashi Tharoor questioned | Lok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी और भाजपा 'पीओके' पर बात करने से पहले चीन के मसले पर अपनी स्थिति साफ करें", कांग्रेस के शशि थरूर दागा सवाल

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा पीओके का विषय केवल "चुनावी रणनीति" के तहत उठा रही हैशशि थरूर ने चीन विवाद पर केंद्र की मौजूद स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहाभाजपा केवल पीओके पर नहीं बल्कि चीनी सीमाओं पर भी बात करें कि वहां क्या हो रहा है

चंडीगढ़: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बीते सोमवार को चीन विवाद पर केंद्र की मौजूद स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) का विषय भारतीय जनता पार्टी केवल "चुनावी रणनीति" के तहत उठा रही है। वो केवल पीओके नहीं चीनी सीमाओं पर भी बात करें कि वहां क्या हो रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में बयान दिया था कि पीओके भारत का हिस्सा है और बीजेपी के सत्ता में आने पर इसे वापस ले लिया जाएगा।

अमित शाह के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शशि थरूर ने कहा, ''ये सब चुनावी हथकंडे हैं। जो लोग पीओके के बारे में बात करते हैं, वे ये नहीं सोचते कि इसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या असर होगा। उन्होंने चीन के बारे में क्या किया है? 65 गश्त बिंदुओं पर सहमति बनी थी। पिछले 45 वर्षों में सब ठीक चल रहा है, लेकिन अब 26 प्वाइंट पर चीनी सेना है और हमारे जवान नहीं जा सकते, जब उन्होंने कोशिश की तो हमारे 20 जवान मारे गए और इस पर सरकार कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है वे पीओके के बारे में बात कर रहे हैं, ऐसी बातें करना बेतुकी बात है।”

अमित शाह के इस दावे पर कि बीजेपी ने मौजूदा लोकसभा चुनाव के पांच चरणों में 310 का आंकड़ा पार कर लिया है, थरूर ने कहा, "सीटों की संख्या के बारे में अमित शाह जो भी कहें, हमें इसमें 30-40 प्रतिशत की छूट देनी चाहिए। मुझे लगता है कि एनडीए कभी भी 400 के पार नहीं होने वाला है, भाजपा बेहद खराब स्थिति में है और सरकार में बदलाव का समय आ गया है।"

सत्ता में आने पर भारत गठबंधन के संभावित प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में, थरूर ने टिप्पणी की कि निर्णय में 26 दलों के बीच परामर्श शामिल होगा।

उन्होंने कहा, "इंडिया गठबंधन में शामिल छब्बीस पार्टियां सामूहिक रूप से इस मामले पर विचार कर रही हैं। उनके बीच इतने सारे नेताओं के साथ, ज्यादा चिंता नहीं होनी चाहिए। जैसे हमने 2004 में विभिन्न उम्मीदवारों पर विचार किया था और मनमोहन सिंह उभरे थे। इस बार भी इंडिया गठबंधन से प्रधानमंत्री का चेहरा निकल कर सामने आएगा।"

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Narendra Modi and BJP should clear their position on China issue by talking on 'PoK'", Congress's Shashi Tharoor questioned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे