Lok Sabha Elections 2024: "आजमगढ़ में खरीद ली है जमीन, बन रहा है मेरा घर", सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया ऐलान, खुशी से झूम उठे समर्थक

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 23, 2024 13:34 IST2024-05-23T13:30:59+5:302024-05-23T13:34:12+5:30

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि उन्होंने आज़मगढ़ में जमीन खरीद ली है और वह उस पर मकान बनवा रहे हैं।

Lok Sabha Elections 2024: "I have bought land in Azamgarh, my house is being built", SP chief Akhilesh Yadav announced, supporters jumped with joy | Lok Sabha Elections 2024: "आजमगढ़ में खरीद ली है जमीन, बन रहा है मेरा घर", सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया ऐलान, खुशी से झूम उठे समर्थक

फाइल फोटो

Highlightsअखिलेश यादव ने आजमगढ़ में खरीदी जमीन, बनवा रहे हैं मकान बोले- भाजपा सरकार ने मुझे रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन मैं बनवा रहा हूं अपना मकानअखिलेश ने कहा कि 4 जून को इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने के बाद वहीं पर बाटूंगा मिठाई

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने भाषण के बीच में जब इस बात की घोषणा की कि उन्होंने पहले ही आज़मगढ़ में जमीन खरीद ली है और वह उस पर मकान बनवा रहे हैं, तो सभा में मौजूद उनके समर्थक खुशी से झूम उठे।

समाचार वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा सरकार ने मुझे रोकने की बहुत कोशिश की, मेरे मकान का नक्शा अधिकारियों द्वारा पारित नहीं किया गया था लेकिन हमने उसका रास्ता निकाला और अब मेरे घर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है।"

अखिलेश यादव ने बेहद आत्मविश्वास के साथ कहा, "4 जून को इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने के बाद मैं आज़मगढ़ आऊंगा और हम वहीं अपने घर पर मिलेंगे और मिलकर जीत की मिठाई बांटेंगे।”

सपा सुप्रीमो द्वारा जब मंच से अपने मकान का खुलासा किया गया को उस वक्त सपा प्रवक्ता आईपी सिंह मंच पर मौजूद थे। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों को उस स्थान का विवरण दिया, जहां सपा प्रमुख का घर बनाया जा रहा है।

इस बीच खबर आ रही है कि पीएम मोदी गुरुवार को आज़मगढ़, जौनपुर और भदोही में जनसभाएं करेंगे। प्रधानमंत्री के चुनावी दौरे की सारी सुरक्षा व्यवस्था कर ली गई है। पीएम मोदी के यात्रा कार्यक्रम में आज़मगढ़, जौनपुर और भदोही जिलों का उनका दौरा भी शामिल है।

बीजेपी के सहयोग के आरोपों के बीच अखिलेश यादव ने बीएसपी से संविधान बचाने के लिए इंडिया ब्लॉक का समर्थन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि गठबंधन का लक्ष्य अतीत में सपा और बसपा के बीच तनावपूर्ण संबंधों को कम करते हुए मिलकर सरकार बनाना है।

मालूम हो कि फूलपुर के पड़िला में इंडिया ब्लॉक की संयुक्त रैली में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव खराब माइक्रोफोन के कारण भीड़ को संबोधित किए बिना ही चले गए, जिसके कारण सपा समर्थकों में भारी आक्रोश फैल गया था।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "I have bought land in Azamgarh, my house is being built", SP chief Akhilesh Yadav announced, supporters jumped with joy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे