Lok Sabha Elections 2024: एचडी देवेगौड़ा ने कर्नाटक जेडीए प्रमुख सीएम इब्राहिम को पार्टी से निकाला, लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ समझौते का कर रहे थे विरोध

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 19, 2023 03:05 PM2023-10-19T15:05:46+5:302023-10-19T15:12:59+5:30

जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने पार्टी के कर्नाटक प्रमुख सीएम इब्राहिम को निष्कासित कर दिया है।

Lok Sabha Elections 2024: Former PM HD Deve Gowda expelled Karnataka JDA chief CM Ibrahim from the party, he was opposing the agreement with BJP in the Lok Sabha elections | Lok Sabha Elections 2024: एचडी देवेगौड़ा ने कर्नाटक जेडीए प्रमुख सीएम इब्राहिम को पार्टी से निकाला, लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ समझौते का कर रहे थे विरोध

Lok Sabha Elections 2024: एचडी देवेगौड़ा ने कर्नाटक जेडीए प्रमुख सीएम इब्राहिम को पार्टी से निकाला, लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ समझौते का कर रहे थे विरोध

Highlightsजेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने पार्टी के कर्नाटक प्रमुख सीएम इब्राहिम को निष्कासित कियाइब्राहिम की जगह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी राज्य के अंतरिम प्रमुख बनाया गया हैइब्राहिम लोकसभा चुनावों के लिए हुए जेडीएस-भाजपा गठबंधन का बेहद तीखा विरोध कर रहे थे

बेंगलुरु: जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने पार्टी के कर्नाटक प्रमुख सीएम इब्राहिम को निष्कासित कर दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने गुरुवार को इस फैसला का ऐलान करते हुए बताया कि सीएम इब्राहिम की जगह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी बतौर अंतरिम राज्य प्रमुख बनाये गये हैं।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार जेडीएस नेतृत्व ने यह फैसला हाल के घटे घटनाक्रम के बाद लिया है। जिसमें सीएम इब्राहिम आगामी लोकसभा चुनावों के लिए जेडीएस द्वारा भाजपा के साथ किये गये चुनावी गठबंधन का बेहद तीखा विरोध कर रहे थे।

सीएम इब्राहिम ने पार्टी अलाकमान के फैसले पर नाराजगी जताते हुए साफ शब्दों में कहा कि वो इस गठबंधन को नहीं मानते है। इब्राहिम ने कहा था कि जेडीएस में उनका खेमा भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में कभी शामिल नहीं होगा।

बीते 16 अक्टूबर को पार्टी प्रमुख एचडी देवेगौड़ा के खिलाफ खुली बगावत करते हुए इब्राहिम ने कहा था, ''उनके पास तमिलनाडु, महाराष्ट्र और केरल नहीं है। मैं कम से कम कर्नाटक जेडीएस का अध्यक्ष हूं तो भला वो (एचडी देवगौड़ा) कैसे राष्ट्रीय अध्यक्ष हो सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं की एचडी देवगौड़ा मेरे पिता समान है और एचडी कुमारस्वामी मेरे छोटे भाई जैसे हैं। मैं उनसे अपील करता हूं कि एनडीए गठबंधन छोड़कर वो वापस आ जाएं।''

मालूम हो कि बीते 22 सितंबर को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। उसके बाद दोनों दलों द्वारा औपचारिक रूप से ऐलान किया कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और जेडीएस मिलकर कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस को चुनौती देंगी।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: Former PM HD Deve Gowda expelled Karnataka JDA chief CM Ibrahim from the party, he was opposing the agreement with BJP in the Lok Sabha elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे