लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी चाहते हैं देश में मुद्दा रहित चुनाव हो?", 'आप' नेता संजय सिंह ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 28, 2024 12:42 PM

'आप' नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने विपक्षी दलों के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा इस्तेमाल की जा रही रणनीति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उसके कारण लोकतंत्र पर बेहद गहरा दुष्प्रभाव पड़ रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देराज्यसभा सांसद संजय सिंह ने विपक्ष के खिलाफ मोदी सरकार की रणनीति पर चिंता व्यक्त कीसंजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की नीति के कारण लोकतंत्र पर बेहद गहरा दुष्प्रभाव पड़ रहा हैसंजय सिंह ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या मोदी सरकार इस तरह से देश को मजबूत बना रही है?

वडोदरा: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने विपक्षी दलों के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा इस्तेमाल की जा रही रणनीति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उसके कारण लोकतंत्र पर बेहद गहरा दुष्प्रभाव पड़ रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार संजय सिंह ने गुजरात के वडोदरा में एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा, "क्या विपक्ष को निशाना बनाकर उन्हें जेल में डालकर, कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज करके और हर किसी को सीबीआई और ईडी का डर दिखाकर लोकतंत्र मजबूत होगा? क्या भाजपा की मोदी सरकार इस तरह से देश को मजबूत बना रही है? यह हमारे और आपके लिए एक बड़ा सवाल है।"

राज्यसभा सांसद सिंह ने हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन जैसे राजनीतिक नेताओं को सलाखों के पीछे डालने को मुद्दा बनाते हुए कहा कि क्या इस तरह की राजनीति देश को आगे बढ़ाएगी और इससे देश का लोकतंत्र मजबूत होगा।

उन्होंने कहा, "झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सलाखों के पीछे डाल दिया गया, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को सलाखों के पीछे डाल दिया गया। क्या इस तरह की राजनीति से देश आगे बढ़ेगा? क्या देश ऐसे ही आगे बढ़ेगा या लोकतंत्र ऐसे ही मजबूत होगा?” 

इसके साथ 'आप' नेता ने महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की आय जैसे प्रमुख मुद्दों की अनदेखी के लिए भी पीएम मोदी की जमकर आलोचना की।

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री महंगाई, बेरोजगारी या किसानों की आय के बारे में कभी बात नहीं करते हैं। पीएम मोदी देश में मुद्दा रहित चुनाव चाहते हैं, लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है कि लोग भारत में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान कर रहे हैं, क्योंकि लोग डरते हैं कि अगर चुनाव खत्म हो गए तो ये बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान भी खत्म कर देंगे।''

गुजरात में अधिक से अधिक सीटें हासिल करने पर नजर रखते हुए आम आदमी पार्टी ने राज्य में लोकसभा चुनाव अभियान के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची पेश की है। राज्य में मतदाताओं को लुभाने के लिए स्टार प्रचारक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, आतिशी, संजय सिंह, गोपाल राय और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित प्रमुख नेता शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को गुजरात की सभी 26 संसदीय सीटों पर मतदान होगा।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024संजय सिंहआम आदमी पार्टीAam Aadmi Partyनरेंद्र मोदीकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने बनारस डीएम के सामने भरा पर्चा, कचहरी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाया 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा'

भारतसुशील मोदी: ईसाई मित्र से की शादी, मेहमानों को भोज के बजाय सिर्फ़ कोल्ड ड्रिंक पिलाई, बेटे की शादी में भी नहीं छपवाए कार्ड, जानें निजी जीवन के बारे में

भारतLok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस को यूपी में एक भी सीट नहीं मिलेगी", बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा

भारतPM Narendra Modi Nomination Updates: दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना, 12 राज्य के सीएम पहुंचे, कई केंद्रीय मंत्री शामिल, देखें वीडियो

भारतUP Lok Sabha elections 2024 phase 5: 8 राज्य की 49 सीट, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह की साख लगी है दांव पर

भारत अधिक खबरें

भारतपतंजलि भ्रामक विज्ञापन मामला: बाबा रामदेव को SC की खरी-खरी , मानहानि पर अदालत ने फैसला रखा सुरक्षित

भारतPM Narendra Modi Nomination live Updates: काशी विश्वनाथ मंदिर, दशाश्वमेध घाट के बाद काल भैरव दर पर पीएम मोदी, देखें तस्वीरें

भारतPM Modi Nomination: इतने बजे नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, जानिए समय चुनने के पीछे का महत्व

भारतब्लॉग: पाक अधिकृत कश्मीर में फैलता आक्रोश

भारतTamil Nadu Class 11th Result 2024: परिणाम आए सामने, 7% से लड़कियों ने लड़कों को छोड़ा पीछे, कुल 91 फीसद छात्र पास