Lok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस, सोशलिस्टों और सपाइयों ने दलित और मुस्लिम समुदायों को केवल 'बर्बाद' किया है", असदुद्दीन ओवैसी का फूलपुर में विपक्षी दलों पर हमला
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 24, 2024 11:51 IST2024-05-24T11:48:41+5:302024-05-24T11:51:10+5:30
असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के फूलपुर में सपा, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर पिछड़े, दलित और मुस्लिम समुदायों को "बर्बाद" करने का आरोप लगाया है।

फाइल फोटो
लखनऊ:एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के फूलपुर में विभिन्न राजनीतिक दलों पर आरोप लगाया कि उन्होंने पिछड़े, दलित और मुस्लिम समुदायों को "बर्बाद" करने का प्रयास किया है और इसी कारण वो पिछले 50-60 वर्षों से "डर की भावना" के साथ चुनाव मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। ओवैसी ने लोगों से अपील की कि वो लोकतंत्र के प्रति अपनी गंभीर जिम्मेदारियों को समझते हुए बिना किसी भय के मतदान करें।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार ओवैसी ने बीते गुरुवार को फुलपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आपने अब तक कांग्रेस, सोशलिस्ट पार्टी, जनता दल, जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी को वोट दिया लेकिन आपको कुछ नहीं मिला और आपने जिन्हें वोट दिया, उनकी किस्मत बदल गई। आपने उन्हें दिल्ली या लखनऊ की गद्दी पर बैठने दिया और जिन्हें भी आपने सफल होने में मदद की, उन्होंने हमें आपको बर्बाद कर दिया।"
उन्होंने कहा, "हम पिछले 50-60 साल से भय की भावना के साथ मतदान कर रहे हैं, इसीलिए यह समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। मैं चाहता हूं कि आप आशा के साथ मतदान करें। विश्वास के साथ वोट करें है और अपने हर वोट का उचित उपयोग करें।"
औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम ने उत्तर प्रदेश में पीडीएम (पिछड़ा, दलित और मुस्लिम) के बैनर तले अपना दल (कमेरावादी) की पल्लवी पटेल के साथ चुनावी गठबंधन किया है। 2022 के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने यूपी में 95 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और उसे उस चुनाव में 4.5 लाख से ज्यादा वोट मिले थे।
मालूम हो कि संसद में सबसे अधिक 80 सांसदों को चुनकर भेजने वाले उत्तर प्रदेश में सभी सात चरणों में मतदान हो रहा है। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को भदोही, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर और मछलीशहर में मतदान होगा।
साल 2019 के चुनावों में भाजपा ने राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से 62 सीटें जीतकर राज्य में बड़ी चुनावी हार का सफाया कर लिया, जबकि सहयोगी अपना दल (एस) ने दो और सीटें जीतीं। मायावती की बसपा 10 सीटें हासिल करने में सफल रही, जबकि उनके तत्कालीन गठबंधन सहयोगी अखिलेश यादव की सपा को सिर्फ 5 सीटों से संतोष करना पड़ा। वहीं कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली थी।
2014 के चुनावों में बीजेपी ने यूपी में 71 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस केवल 2 सीटें हासिल कर सकी। इस लोकसभा चुनाव के अगले दौर का मतदान 25 मई और 1 जून को होगा। पांच चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।