लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा का यूपी में 80 सीटें जीतने का दावा 'कोरा झूठ' है", डिंपल यादव ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 30, 2024 07:34 IST

सपा की वरिष्ठ नेता और मैनपुरी से पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा का यूपी में 80 सीट जीतने का दावा "सरासर झूठा" है।

Open in App
ठळक मुद्देडिंपल यादव ने कहा कि भाजपा का यूपी में लोकसभा की 80 सीटें जीतने का दावा "सरासर झूठा" हैउन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 10 सालों में ोकई काम नहीं किया हैजनता इस बार भाजपा के दबाव की राजनीति को खत्म करके सरकार बदलने जा रही है

मैनपुरी: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के संपन्न होने के बाद, उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों दलों ने तीसरे चरण के मतदान के लिए अपना अभियान तेज कर दिया है। केंद्र और यूपी में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार इस बात का दावा कर रहे हैं कि पार्टी यूपी में लोकसभा की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है।

भाजपा के इस दावे पर बेहद कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) की वरिष्ठ नेता और मैनपुरी से पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने बीते सोमवार को कहा कि भाजपा का यूपी में 80 सीट जीतने का दावा "सरासर झूठा" है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "भाजपा उत्तर प्रदेश में 80 सीटें जीतने का दावा करती है, लेकिन यह कोरा झूठ है। पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार अपने सभी वादों को पूरा करने में विफल रही है। इस कारण से जनता इस बार उनके दबाव की राजनीति को खत्म करने जा रही है और सरकार बदलने जा रही है।''

भाजपा पर इस तीखे हमले के साथ डिंपल यादव ने यूपी की सरकारी परीक्षा में पेपर लीक के मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा, "यूपी में पेपर लीक एक वास्तविकता है। देश और प्रदेश के युवा बार-बार इस समस्या से जूझ रहे हैं। नौकरियों के लिए भर्तियां निकलती हैं, युवा फॉर्म भरते हैं। उसके लिए पैसे खर्च करते हैं और परीक्षा देने के कुछ दिन बाद पेपर लीक हो जाता है, पेपर लीक होने के कारण भर्ती रद्द हो जाती है और यह एक बहुत बड़ी समस्या है। जब सपा सरकार सत्ता में थी, हमने लोगों को रोजगार दिया और राज्य का विकास किया था।”

इंडिया गठबंधन के बारे में डिंपल ने कहा कि देश को बांटने का काम करने वाले हमेशा बिखरे हुए नजर आएंगे, लेकिन उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि दक्षिण से लेकर उत्तर तक हर कोई इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और अपने-अपने राज्यों में मजबूती के साथ चुनाव में हिस्सा ले रहा है।

वंशवादी राजनीति के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "जब भाजपा ने पंजाब में सुखबीर सिंह बादल की पार्टी के साथ गठबंधन किया, तो उन पर परिवार की राजनीति का आरोप नहीं लगाया गया। जब उन्होंने कर्नाटक में एचडी देवेगौड़ा की पार्टी के साथ गठबंधन किया, तो उन पर परिवार की राजनीति का आरोप नहीं लगाया गया लेकिन मुझे लगता है कि यह वंशवादी राजनीति के बारे में नहीं है। भाजपा यह नहीं देख पा रही है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन पूरे देश में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।''

सैफई से अपने परिवार के रिश्ते पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "हम सैफई के रहने वाले हैं, यह हमारा परिवार है और नेताजी मुलायम सिंह यादव का उनके साथ बहुत मजबूत और गहरा रिश्ता था। यही कारण है कि मेरी बेटी लगातार हर गांव में जाती है और यहां के लोगों से बात करती है।" 

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव २०२४डिंपल यादवसमाजवादी पार्टीBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास