Lok Sabha Elections 2024: 517 आवेदन जमा, सबसे आगे भाजपा, निर्वाचन आयोग ने जारी किया डेटा, देखें हर दल का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 15, 2024 13:34 IST2024-05-15T13:32:38+5:302024-05-15T13:34:57+5:30

Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में सीट बंटवारा समझौते के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस क्रमश: 4-3 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि भाजपा सभी सीट पर चुनाव लड़ रही है।

Lok Sabha Elections 2024 BJP submitted around 517 applications March 13 to May 8 around 2084 political advertisements in Delhi Congress 118 AAP 6 applications see | Lok Sabha Elections 2024: 517 आवेदन जमा, सबसे आगे भाजपा, निर्वाचन आयोग ने जारी किया डेटा, देखें हर दल का हाल

file photo

HighlightsLok Sabha Elections 2024: आप के उम्मीदवार पश्चिम, दक्षिण, पूर्व और नयी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे।Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के उम्मीदवार चांदनी चौक, उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम दिल्ली से मैदान में हैं।Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में 25 मई को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी

Lok Sabha Elections 2024: विभिन्न दलों में से भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव से संबंधित सबसे ज्यादा विज्ञापनों की मंजूरी के लिए निर्वाचन आयोग में आवेदन किया है। दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली में करीब 2,084 राजनीतिक विज्ञापनों के लिए मंजूरी को लेकर भाजपा ने 13 मार्च से 8 मई तक निर्वाचन आयोग को लगभग 517 आवेदन जमा किए। इसके बाद कांग्रेस का स्थान है, जिसने 349 राजनीतिक विज्ञापनों के लिए 118 आवेदन जमा कराए हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव से संबंधित इतने ही विज्ञापनों के लिए छह आवेदन जमा किये हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय को विभिन्न राजनीतिक दलों के 638 आवेदनों के जरिये कुल 2,423 विज्ञापनों को मंजूरी दी गई।

निर्वाचन आयोग में भाजपा के 16 विज्ञापनों के लिए तीन आवेदन लंबित हैं। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘राजनीतिक दल चुनाव के दौरान लघु फिल्में, बैनर, विज्ञापन के लिए आवेदन जमा करते हैं। एक आवेदन में कई विज्ञापनों और लघु फिल्मों के लिए अनुरोध हो सकता है।’’ लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के कारण, पार्टियों को दिल्ली में किसी भी प्रकार के राजनीतिक विज्ञापन लगाने के लिए दिल्ली मुख्य निर्वाचन कार्यालय से मंजूरी लेनी होगी।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को निगम के सभी 12 क्षेत्रों में सीईओ कार्यालय की मंजूरी के बिना लगाए गए राजनीतिक विज्ञापनों को हटाने का काम सौंपा गया है। निगम ने 13 मई तक सीईओ कार्यालय की मंजूरी के बिना लगाए गए 8.84 लाख से अधिक पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, झंडे, बैनर और अन्य प्रकार के राजनीतिक विज्ञापनों को हटा दिया।

दिल्ली में सीट बंटवारा समझौते के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस क्रमश: 4-3 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि भाजपा सभी सीट पर चुनाव लड़ रही है। आप के उम्मीदवार पश्चिम, दक्षिण, पूर्व और नयी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार चांदनी चौक, उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम दिल्ली से मैदान में हैं। दिल्ली में 25 मई को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी। 

English summary :
Lok Sabha Elections 2024 BJP submitted around 517 applications March 13 to May 8 around 2084 political advertisements in Delhi Congress 118 AAP 6 applications see


Web Title: Lok Sabha Elections 2024 BJP submitted around 517 applications March 13 to May 8 around 2084 political advertisements in Delhi Congress 118 AAP 6 applications see

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे