Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस छोड़ने से पहले सोनिया गांधी से नहीं मिला, भाजपा सांसद अशोक चव्हाण ने कहा- राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं, आरोप ‘बेबुनियाद’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 18, 2024 02:59 PM2024-03-18T14:59:49+5:302024-03-18T15:01:24+5:30

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले रविवार को मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया था कि महाराष्ट्र के एक नेता ने उनकी मां सोनिया गांधी के सामने रोते हुए कहा था कि उन्हें शर्म आती है कि वह “इस ताकत से और नहीं लड़ सकते और वह जेल नहीं जाना चाहते।”

Lok Sabha Elections 2024 BJP MP Ashok Chavan said Rahul Gandhi is lying allegations baseless Didn't meet Sonia Gandhi before leaving Congress | Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस छोड़ने से पहले सोनिया गांधी से नहीं मिला, भाजपा सांसद अशोक चव्हाण ने कहा- राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं, आरोप ‘बेबुनियाद’

file photo

Highlightsराहुल गांधी ने रविवार को एक रैली में बयान दिया और किसी का नाम नहीं लिया है।अगर वह मेरे बारे में ऐसा कह रहे हैं तो यह अतार्किक और बेबुनियाद है।तब तक किसी को नहीं पता था कि मैंने इस्तीफा दे दिया है।

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य अशोक चव्हाण ने सोमवार को कहा कि वह कांग्रेस छोड़ने से पहले पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से नहीं मिले थे और इस बाबत राहुल गांधी की टिप्पणी को उन्होंने ‘बेबुनियाद’ बताकर खारिज कर दिया। लोकसभा चुनाव से पहले रविवार को मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया था कि महाराष्ट्र के एक नेता ने उनकी मां सोनिया गांधी के सामने रोते हुए कहा था कि उन्हें शर्म आती है कि वह “इस ताकत से और नहीं लड़ सकते और वह जेल नहीं जाना चाहते।”

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चव्हाण ने सोमवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि राहुल गांधी ने रविवार को एक रैली में बयान दिया और किसी का नाम नहीं लिया है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “ अगर वह मेरे बारे में ऐसा कह रहे हैं तो यह अतार्किक और बेबुनियाद है। सच तो यह है कि कांग्रेस से इस्तीफा देने तक मैं पार्टी मुख्यालय में काम कर रहा था।” उन्होंने कहा, “ मैंने विधायक पद से इस्तीफा दिया और कुछ देर बाद पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया। तब तक किसी को नहीं पता था कि मैंने इस्तीफा दे दिया है।”

चव्हाण ने कहा, “मैं सोनिया गांधी से कभी नहीं मिला। यह कहना बेबुनियाद है कि मैंने सोनिया गांधी से मुलाकात की और अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। यह चुनाव के दृष्टिकोण से दिया गया एक राजनीतिक बयान है।" कांग्रेस छोड़ने के बाद चव्हाण भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा ने राज्यसभा चुनाव में उन्हें महाराष्ट्र से टिकट दिया था। बाद में वह राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 BJP MP Ashok Chavan said Rahul Gandhi is lying allegations baseless Didn't meet Sonia Gandhi before leaving Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे