Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और राजद में हमला, सम्राट चौधरी ने कहा-महागठबंधन का सूपड़ा साफ होगा, तेजस्वी बोले-खाता नहीं खुलेगा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 12, 2023 14:09 IST2023-04-12T14:07:32+5:302023-04-12T14:09:20+5:30

Lok Sabha Elections 2024: भाजपा बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा क्योंकि देश के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास करते हैं।

Lok Sabha Elections 2024 bihar bjp vs rjd Attack Samrat Chaudhary said Grand alliance will be clean Tejashwi Yadav said account will not be opened | Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और राजद में हमला, सम्राट चौधरी ने कहा-महागठबंधन का सूपड़ा साफ होगा, तेजस्वी बोले-खाता नहीं खुलेगा

नीतीश कुमार।

Highlightsविपक्षी दलों के नेताओं में बिल्कुल भी एकता नहीं है।बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव में भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी।महागठबंधन की हमारी सरकार बन रही थी तब हमने कहा था कि यह सब चलता रहेगा।

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राजद ने एक-दूसरे पर हमला किया। भाजपा बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सत्तारूढ़ महागठबंधन का 2024 के लोकसभा चुनाव में सूपड़ा साफ हो जाएगा। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा को बिहार में जीरो पर आउट करेंगे। 

चौधरी ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का सपना देखना बंद कर देना चाहिए और इसके बजाय राज्य पर ध्यान देना चाहिए। नीतीश का प्रधानमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा क्योंकि देश के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास करते हैं।’’ चौधरी ने कहा, ‘‘वह (नीतीश) विपक्षी खेमे में अकेले नेता नहीं हैं जो प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते हैं। विपक्षी दलों के नेताओं में बिल्कुल भी एकता नहीं है।’’

नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर पत्रकारों के सवालों के जवाब में चौधरी ने कहा कि वह (नीतीश) कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। चौधरी ने दावा किया, ‘‘2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन को बिहार में शून्य सीट मिलेगी और बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव में भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी।’’

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश पर राजग की ‘‘पीठ में छुरा घोंपने’’ का आरोप लगाया और उनके महागठबंधन में शामिल होने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री पद की उनकी ‘महत्वाकांक्षा’ को जिम्मेदार ठहराया। नीतीश पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है।

पूर्व में कई मौकों पर नीतीश ने कहा है कि वह केंद्र में सत्तारूढ़ राजग के खिलाफ विपक्षी एकता बनाने में ‘‘सकारात्मक’’ भूमिका निभाने की उम्मीद कर रहे हैं। यादव ने धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के बाद मंगलवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब 2024 के लोकसभा चुनाव तक चलेगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार चुनाव से ‘‘डरती’’ है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी के बदले जमीन से जुड़े कथित घोटाले से संबंधित धनशोधन के मामले की जांच के सिलसिले में तेजस्वी से यहां नौ घंटे तक पूछताछ की।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी (33) सुबह करीब 10.45 बजे मध्य दिल्ली स्थित संघीय एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत यादव का बयान दर्ज किया और वह रात नौ बजे ईडी कार्यालय से बाहर आए।

इस बीच, तेजस्वी को दोपहर के समय एक घंटे का भोजनावकाश भी मिला। तेजस्वी से पिछले महीने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भी पूछताछ की थी। ईडी की पूछताछ के बाद तेजस्वी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार में जब महागठबंधन की हमारी सरकार बन रही थी तब हमने कहा था कि यह सब चलता रहेगा।

यह 2024 तक जारी रहेगा क्योंकि वे (भाजपा) 2024 के आम चुनाव से डरे हुए हैं। अधिक टिप्पणी नहीं करना चाहता, जैसा कि सभी जानते हैं, यह कोई नयी बात नहीं है। वही सवाल पूछे जाते हैं और जवाब भी वही रहते हैं, इसमें कोई नयी बात नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब कुछ हुआ ही नहीं तो क्या सजा देंगे? देश और बिहार की जनता देश के माहौल को जानती है। उनके (भाजपा) लिए मुख्य चिंता बिहार है।’’

 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 bihar bjp vs rjd Attack Samrat Chaudhary said Grand alliance will be clean Tejashwi Yadav said account will not be opened

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे