Lok Sabha Elections 2024: 'रायबरेली में कमल खिला दो 400 पार अपने आप हो जाएगा', कांग्रेस के गढ़ में बोले अमित शाह
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 12, 2024 15:16 IST2024-05-12T15:14:24+5:302024-05-12T15:16:19+5:30
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने बीजेपी को वोट देने के साथ ही एक खास अपील भी की।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह
Lok Sabha Elections 2024: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने बीजेपी को वोट देने के साथ ही एक खास अपील भी की। शाह ने कहा कि रायबरेली में कमल खिला दो 400 पार अपने आप हो जाएगा। दरअसल रायबरेली को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और यहां से इस चुनाव में राहुल गांधी मैदान में हैं।
अमित शाह ने कहा, "देश भर में जहां जाते हैं 400 पार के नारे लगते हैं। 400 तो तभी हो सकता है जब पूरे देश में मोदी जी को 400 सीटें मिले, जो आ रही हैं। मगर एक ही सीट जीतकर 400 पार का मतलब पूरा हो जाए तो वो काम करना चाहिए। रायबरेली में कमल खिला दो 400 पार अपने आप हो जाएगा।"
देश भर में जहां जाते हैं 400 पार के नारे लगते हैं। 400 तो तभी हो सकता है जब पूरे देश में मोदी जी को 400 सीटें मिले, जो आ रही हैं।
— Office of Amit Shah (@AmitShahOffice) May 12, 2024
मगर एक ही सीट जीतकर 400 पार का मतलब पूरा हो जाए तो वो काम करना चाहिए...?
रायबरेली में कमल खिला दो 400 पार अपने आप हो जाएगा: श्री @AmitShah…
अमित शाह ने आगे कहा, "लोग कहते हैं कि रायबरेली परिवार की सीट है और प्रियंका जी ने भी भाषण में कहा था कि मैं अपने परिवार से वोट मांगने आई हूँ। लेकिन यहाँ से जीतने के बाद सोनिया जी या उनका परिवार रायबरेली कितनी बार आया है? सोनिया जी की तबियत थोड़ी ठीक नहीं रहती, लेकिन राहुल बाबा या प्रियंका बहन रायबरेली आये हैं क्या?"
शाह ने कहा, "सांसद ऐसा होना चाहिए जो क्षेत्र की जनता की खुशी में खुश हो और जनता के दुःख में उनके साथ हो। मैं गाँधी परिवार से पूछना चाहता हूँ कि रायबरेली के अंदर कई सारी दुर्घटनाएं हुई। NTPC ऊंचाहार में बॉयलर फट जाने से कई लोगों की मृत्यु हुई, यहाँ गांधी परिवार से कोई आया क्या? बछरावां रेल दुर्घटना में 50 लोग मारे गये, कोई आया क्या? नाव डूबने से आधे दर्जन का मारे गए, कोई आया क्या? तार गिरने से रोपाई कर रहीं पांच गरीब महिलाएं जल के मर गयीं, कोई आया है क्या? पाँच बच्चियां डूब कर मर गयीं कोई आया है क्या?"