Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण के मतदान में लोगों में दिखा गजब का उत्साह, युवाओं ने लिया लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़कर हिस्सा
By एस पी सिन्हा | Updated: April 19, 2024 16:48 IST2024-04-19T16:48:55+5:302024-04-19T16:48:55+5:30
Bihar Lok Sabha Election 2024: पहली बार मतदान करने की चमक युवाओं के चेहरे से स्पष्ट ही झलक रही थी। केंद्र में हर कोई अपने मनपसंद उम्मीदवार को वोट किया। प्रशासन ने भी मतदान केंद्रों पर सेल्फी जोन बनाया था।

Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण के मतदान में लोगों में दिखा गजब का उत्साह, युवाओं ने लिया लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़कर हिस्सा
पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में बिहार के चार सीटों गया(सु), औरंगाबाद, जमुई(सु) और नवादा में मतदान संपन्न हुआ। मतदान के दौरान क्या आम और क्या खास हर किस्म के मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। जिस मतदाता को जैसे बन पड़ा वह मतदान केंद्रों तक पहुंचने से नही रूका। किसी ने साईकिल से तो किसी ई-रिक्शा (टोटो) से मतदान करने पहुंचा। गया से राजद उम्मीदवार कुमार सर्वजीत और बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार गया में काफी अलग ही अंदाज में दिखे। कुमार सर्वजीत टोटो पर सवार होकर अपने मतदान केंद्र पर पहुंचे तो मंत्री प्रेम कुमार साइकिल पर सवार होकर मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कुमार सर्वजीत ने ई-रिक्शा की सवारी को लेकर कहा कि पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग के खतरे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वे ई-रिक्शा से आए। वहीं, मंत्री प्रेम कुमार ने दावा किया कि इस बार के चरण की सभी सीटों पर भाजपा का कमल खिलेगा। उधर, बहुत से युवाओं ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। युवा वर्ग में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। मतदान केंद्र कोई अपने माता-पिता के साथ आया तो कोई अपने दोस्तों संग आया।
पहली बार मतदान करने की चमक युवाओं के चेहरे से स्पष्ट ही झलक रही थी। केंद्र में हर कोई अपने मनपसंद उम्मीदवार को वोट किया। प्रशासन ने भी मतदान केंद्रों पर सेल्फी जोन बनाया था। सेल्फी बूथ पर मतदाता मतदान के बाद सेल्फी लेते दिखाई दिए। वहीं पहले ससुराल की चौखट पर कदम रखने से पूर्व नवदंपती ने पहला कदम मतदान केंद्र पर रखा। लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेवारी का निवर्हन करते हुए जमुई लोकसभा के शेखपुरा विधानसभा शेखपुरा के मतदान केंद्र संख्या 66 पर एक नवविवाहिता सुष्मिता कुमारी ने शादी के मंडप से निकलकर सीधे अपने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।
नवविवाहिता सुष्मिता अपने पति प्रदीप के साथ हाथों में चूड़ा और माथे पर पति के नाम का सिंदूर लगाकर सीधे मतदान केन्द्र पर पहुंच गई, जहां इस नजारे को देखकर लोग भी हैरान रह गए। सुष्मिता की शादी एक निजी मैरेज हाल में करीब दिन साढ़े 8 बजे संपन्न हुई। मंडप से बूथ तक जाने के साक्षी बाराती के साथ-साथ मोहल्ले के लोग भी बने और इस कार्य के लिए दूल्हा-दुल्हन की जमकर सराहना की। इस मौके पर नवविवाहित ने कहा की देश के विकास के मुद्दे पर पहली बार वोट दिया है।