लाइव न्यूज़ :

सुखराम के बेटे अनिल शर्मा ने हिमाचल प्रदेश की बीजेपी सरकार से दिया इस्तीफा, सीएम के सिर ठीकरा फोड़ते हुए कहा, पार्टी में बना रहूँगा

By भाषा | Updated: April 12, 2019 20:56 IST

लोकसभा चुनाव 2019 के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस्तीफा भेजने के बाद बीजेपी नेता अनिल शर्मा ने कहा कि मैं न तो भाजपा से और न ही विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दूंगा । मैं भाजपा विधायक के तौर बना रहूंगा और विधानसभा क्षेत्र के लिए काम करता रहूंगा ।’’

Open in App

 हिमाचल प्रदेश के उर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने राज्य की भाजपा सरकार के मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र दे दिया । इससे कुछ ही दिन पहले कांग्रेस ने उनके बेटे आश्रय शर्मा को प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवर बनाया था।

शर्मा के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम तथा आश्रय ने पिछले महीने भाजपा छोड़ कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था । इसके बाद से ही अनिल शर्मा पर भारतीय जनता पार्टी का दवाब था। 

अनिल शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यालय में त्यागपत्र भेजने के बाद प्रेट्र को बताया, ‘‘मैंने मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया है क्योंकि मेरे विधानसभा क्षेत्र मंडी में मुख्यमंत्री ने कल एक जनसभा में कहा था कि ‘मेरे मंत्री (अनिल शर्मा) कहीं खो गए हैं, अगर उनके ठिकाने के बारे में किसी को पता है तो मुझे इससे अवगत करायें ।’’

शर्मा ने कहा कि ठाकुर की व्यंग्यात्मक टिप्पणियों के कारण ही वह मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र देने के लिए मजबूर हुए हैं क्योंकि इससे संकेत मिलता है कि मुख्यमंत्री का मेरे में भरोसा नहीं रहा । उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुख्यमंत्री का अपने मंत्री पर भरोसा नहीं रहता है तो केवल दो ही विकल्प बचते हैं, या तो मुख्यमंत्री को उसे स्वयं ही मंत्रिमंडल से निकाल देना चाहिए अथवा मंत्री को स्वयं इस्तीफा दे देना चाहिए । इसलिए मुझे लगा कि मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र दे देना ही बेहतर है ।’’

शर्मा ने यह स्पष्ट किया कि यद्यपि उन्होंने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दिया है लेकिन वह भाजपा में बने हुए हैं । संपर्क करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि अनिल शर्मा के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री विचार करेंगे ।

सत्ती ने प्रेट्र को बताया, ‘‘मुख्यमंत्री आज मंडी में हैं और कल वह शिमला आयेंगे और उसके बाद इस पर निर्णय करेंगे ।’’

राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अनिल शर्मा का त्यागपत्र अभी नहीं मिला है । भाजपा को उम्मीद थी कि शर्मा मंडी से पार्टी उम्मीदवार राम स्वरूप शर्मा के पक्ष में प्रचार करेंगे, जो अनिल के बेटे आश्रय के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं । लेकिन अनिल ने प्रचार करने से इंकार कर दिया और कहा कि वह इस मसले पर मंत्रिपरिषद भी छोड़ देंगे ।

इससे पहले शर्मा ने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री ठाकुर कहेंगे तब ही वह मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देंगे। विधायक ने कहा कि मंडी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने उन्हें भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुना है । उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं न तो भाजपा से और न ही विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दूंगा । मैं भाजपा विधायक के तौर बना रहूंगा और विधानसभा क्षेत्र के लिए काम करता रहूंगा ।’’

अपने मोबाइल फोन के कुछ संदेश प्रेट्र को दिखाते हुए अनिल शर्मा ने दावा किया, ‘‘बालीवुड अभिनेता सलमान खान ने मुझे हिमाचल के मंत्री पद पर बने रहने के लिए कहा है । सलमान ने कहा कि वह (भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व से) बात करेंगे। हालांकि, मैने उनसे पूछा अगर आप मेरे स्थान पर होते तो आप क्या करते, आप परिवार के साथ खड़ा होते या नहीं ।’’

इस पर सलमान खान ने कहा कि वह अपने परिवार के समर्थन में खड़े होते । शर्मा के बड़े बेटे आयूष शर्मा के साथ सलमान की बहन अर्पिता की शादी हुई है । पिछले कुछ दिनों से शिमला में मौजूद भाजपा नेता ने बताया कि वह शुक्रवार को ही मंडी के लिए रवाना होंगे । 

टॅग्स :लोकसभा चुनावहिमाचल प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019जयराम ठाकुरभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की