सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है मुरली मनोहर जोशी की लिखी फेक चिट्ठी, मोदी-शाह पर लगे है गंभीर आरोप

By स्वाति सिंह | Published: April 14, 2019 04:01 PM2019-04-14T16:01:30+5:302019-04-14T16:01:30+5:30

बीते दिनों कांग्रेस के यहां से एक कथित चिट्टी वायरल हुई थी। जिसके अनुसार कांग्रेस ने गृह मंत्रालय को लेटर लिखकर राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए थे।

Lok Sabha Elections 2019: Social media is getting viral, Fake letter written by Murali Manohar Joshi, Modi-Shah is engaged in serious charges | सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है मुरली मनोहर जोशी की लिखी फेक चिट्ठी, मोदी-शाह पर लगे है गंभीर आरोप

चिट्टी में यह आरोप लगाए गए हैं कि उन्हें (आडवाणी और जोशी) को पार्टी के लोगों ने बाहर निकाल दिया।

Highlightsइस चिट्ठी में लोकसभा चुनाव में बीजेपी की संभावनाओं का जिक्र है। जोशी के ऑफिस ने यह साफ कर दिया था कि यह फेक चिट्ठी है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद मुरली मनोहर जोशी के नाम से एक चिठ्ठी शनिवार से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लालकृष्ण आडवाणी के नाम कानपुर से लिखी इस चिट्ठी में लोकसभा चुनाव में बीजेपी की संभावनाओं का जिक्र है। हालांकि, शनिवार को ही जोशी के ऑफिस ने यह साफ कर दिया था कि यह फेक चिट्ठी है। उन्होंने ऐसी कोई चिट्ठी नहीं लिखी है।

इस चिट्ठी पर समाचार एजेंसी एएनआई का लोगो भी लगा है। इसके कारण सोशल मीडिया पढ़ने के बाद लोगों ने सच मान लिया। उधर, समाचार एजेंसी एएनआई ने भी इस चिठ्ठी फेक होने की पुष्टि की है। 

बीते दिनों कांग्रेस के यहां से एक कथित चिट्टी वायरल हुई थी। जिसके अनुसार कांग्रेस ने गृह मंत्रालय को लेटर लिखकर राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए थे। एएनआई द्वारा जारी किए गए कथित शिकायती पत्र में कहा गया था कि जब बुधवार को जब राहुल गांधी अमेठी में चुनाव के लिए नामांकन करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे उस दौरान हरे रंग गी लेज़र लाइट से उनके सिर पर सात बार टारगेट किया गया था।

कथित पत्र में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से राहुल गांधी की सुरक्षा से संबंधित प्रोटोकॉल को और सख्त करने की मांग की गई थी।  राजनाथ सिंह को भेजे पत्र पर अहमद पटेल, जयराम रमेश और रणदीप सिंह सुरजेवाला के हस्ताक्षर भी दिखाए गए थे। एएनआई द्वारा चलाए गए पत्र में पूर्व पीएम राजीव गांधी ओअर इंदिरा गांधी की हत्या का भी जिक्र किया गया था।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Social media is getting viral, Fake letter written by Murali Manohar Joshi, Modi-Shah is engaged in serious charges