लाइव न्यूज़ :

आंध्र प्रदेश: 25 में से 24 सीटों पर जगन रेड्डी की YSRCP को भारी बढ़त, मोदी के खिलाफ फील्डिंग सजा रहे चंद्रबाबू नायडू हो गए हिट विकेट

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 23, 2019 3:43 PM

Lok Sabha Elections 2019 Results: राज्य में लोकसभा की 25 सीटें है, जिममें 24 सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी बढ़त बनाए हुए हैं। विधानसभा चुनाव के रुझानों में 175 सीटों में से 150 पर जगन की पार्टी आगे है। वाईएसआरसीपी ने एलान भी कर दिया है कि 30 मई को जगन मोहन रेड्डी राज्य में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

Open in App
ठळक मुद्देआंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की आंधी में चंद्रबाबू नायडू की उम्मीदें ध्वस्त हो गई हैं।वाईएसआरसीपी ने एलान किया है कि 30 मई को जगन राज्य के सीएम पद की शपथ लेंगे।

Lok Sabha Elections 2019 Results: लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान होने बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फील्डिंग सजाते हुए कई बड़े विपक्षी नेताओं से मिले लेकिन कोशिशें बेकार साबित हुईं। मोदी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की उनकी कोशिशें देखने लायक रहीं लेकिन सूबे में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के जगन मोहन रेड्डी की आंधी ने सियासी समीकरण पूरी तरह से बदल दिए। 

बता दें कि पहले चरण में यानी बीते 11 अप्रैल को आंध्र प्रदेश मेंलोकसभा और विधानसभा के लिए एक वोट एक साथ पड़े थे। एग्जिट पोल ने तो बता ही दिया था कि इस बार जगन की आंधी चलेगी अब नतीजे के दिन रुझान भी यही कह रहे हैं।

राज्य में लोकसभा की 25 सीटें है, जिममें 24 सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी बढ़त बनाए हुए हैं। विधानसभा चुनाव के रुझानों में 175 सीटों में से 150 पर जगन की पार्टी आगे है। वाईएसआरसीपी ने एलान भी कर दिया है कि 30 मई को जगन मोहन रेड्डी राज्य में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

जगन मोहन रेड्डी की जीत के पीछे कई कारण हैं। उनमें दो बड़े कारण ये हैं कि एक तो उन्होंने पूरे राज्य को पैरों से चलकर नापा और दूसरी वजह यह कि चंद्रबाबू की गालियां उनके लिए सहानुभूति का माहौल बनाने में वरदान साबित हुईं। 

6 नवंबर 2017 को जगन ने अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए करीब 3000 किलोमीटर लंबी 'प्रजा संकल्प यात्रा' के नाम से पद यात्रा शुरू की थी। इस दौरान वह आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों समेत हर जगह गए। लोगों से मिलकर उनके सरोकारों की बातें कीं। किसानों को राहत देने की बातें कीं। उन्होंने यह पदयात्रा अपने गृह जिले कडप्पा से शुरू की थी और इसे पूरा करने में 430 दिन लगे थे। इस दौरान जगन 13 जिलों की सभी 175 विधानसभा सीटों में गए थे। पदयात्रा 9 जनवरी 2019 को समाप्त हुई थी। 

वहीं, इसी वर्ष आठ अप्रैल को मचिलीपटनम में की एक चुनावी सभा में चंद्रबाबू नायडू ने वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्र शेखर राव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पालतू कुत्ता करार दिया था। उन्होंने कहा था कि बेशर्म जगन और केसीआर मोदी के पालतू कुत्ते हैं जो एक बिस्किट के लिए घुटनों पर बैठे रहेंगे। वो आपको भी बिस्किट देने की कोशिश करेंगे, होशियार रहिए। उन्होंने कहा था कि जगन को एक भी वोट नहीं मिलेगा। 

बता दें कि 2014 के आम चुनाव में नायडू की तेलुगू देशम पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टी को 47.7 फीसदी वोट शेयर हासिल हुआ था तो वाईएसआर कांग्रेस पार्टी अकेले दम पर 45.4 फीसदी वोट शेयर ले आई थी। नायडू की पार्टी महज 2.3 फीसदी के मार्जिन से जीती थी। 25 लोकसभा सीटों में से तेलुगू देशम पार्टी ने 15 सीटें जीती थीं। जगनन की पार्टी को 8 सीटें मिली थीं और बीजेपी 2 सीटें ही जीत पाई थी।

टॅग्स :लोकसभा चुनावतेलगु देशम पार्टीवाईएसआर कांग्रेस पार्टीआंध्र प्रदेश निर्माण दिवसआंध्रप्रदेश लोकसभा चुनाव 2019आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव 2019नरेंद्र मोदीएन चन्द्रबाबू नायडूवाई एस जगमोहन रेड्डी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतGeeta in MP: पाकिस्तान से 2015 में भारत लौटीं गीता ने पीएम मोदी से दो चीज मांगी, जानें क्या डिमांड

भारतLok Sabha Elections 2024: "अभी तो आप 'मोदीजी' नहीं बने हैं और इतना अहंकार?", अरविंद केजरीवाल ने आरोपों में घेरा अमित शाह को

भारतPM Modi In Bihar: आरक्षण को लेकर झूठ बोलने का अभियान, मोतिहारी और महाराजगंज में कांग्रेस और राजद पर बरसे पीएम मोदी, डीएमके के लोग ने बिहार को गाली दी, देखें वीडियो

भारतLok Sabha election 2024: प्रशांत किशोर का दावा- "भाजपा को एक और जीत दिला सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी"

भारतLok Sabha Elections 2024: "अपनी भ्रष्ट नीतियों के कारण जनता का भरोसा खो बैठे हैं नरेंद्र मोदी", मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोपों के कटघरे में खड़ा किया प्रधानमंत्री को

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Polls 2024: मायावती ने आरक्षण और चुनावी बॉन्ड को लेकर भाजपा-कांग्रेस पर बोला हमला, धनंजय का नहीं लिया नाम

भारत'स्वाति मालीवाल ने मुझे फोन कर अपने दर्दनाक अनुभव को विस्तार से बताया', एलजी वीके सक्सेना बोले

भारतMumbai Aircraft Flamingo: विमान की चपेट में आने के बाद 40 फ्लेमिंगो की मौत, पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने नागर विमानन महानिदेशालय को लिखा पत्र

भारतभारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों, अटैक हेलीकॉप्टर्स और मानव रहित ड्रोन्स की पूरी लिस्ट, इनके दम पर होती है सीमा की रखवाली

भारतBihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने में क्या अड़चन?, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खोले राज