दिग्विजय और कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी- भगवा पर आतंकवाद के दाग लगाने के पाप से नहीं बचोगे
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: May 12, 2019 18:12 IST2019-05-12T18:12:53+5:302019-05-12T18:12:53+5:30
बीते दिनों दिग्विजय सिंह के रोड शो के दौरान कुछ पुलिसवाले गले में भगवा पटका डाले दिखे थे। पीएम मोदी ने इस बात को लेकर कहा कि भगवा पर आतंकवाद के दाग लगाने के पाप से नहीं बचोगे।

मध्य प्रदेश में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और भोपाल से उसके उम्मीदवार दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा। (फोटो - एएनआई))
लोकसभा चुनाव के लिए अब 19 मई को आखिरी चरण का मतदान बचा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। रविवार (12 मई) को मध्य प्रदेश के खंडवा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और भोपाल से उसके उम्मीदवार दिग्विजय सिंह पर जोरदार हमला बोला।
दरअसल, बीते दिनों दिग्विजय सिंह के रोड शो के दौरान कुछ पुलिसवाले गले में भगवा पटका डाले दिखे थे। पीएम मोदी ने इस बात को लेकर कहा कि भगवा पर आतंकवाद के दाग लगाने के पाप से नहीं बचोगे। पीएम मोदी ने कहा, ''ये कितने भी हवन करा दें, कितने भी जनेऊ दिखा दें, ये पुलिस को भी भगवा ड्रेस सिलवा दें लेकिन भगवा में जो आतंकवाद के दाग लगाने की उन्होंने साजिश की है, उस पाप से ये कांग्रेस या 'महामिलावटी' कभी नहीं बच पाएंगे।''
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी आरोप लगाती है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भगवा आतंकवाद और हिंदू आतंकवाद जैसी बातें करके देश के बहुसंख्यकों की भावनाएं आहत की हैं। वहीं दिग्विजय सिंह अपने कई साक्षात्कारों में कह चुके हैं कि वह सनातन धर्म का पालन करते हैं लेकिन इसका सहारा राजनीति के लिए नहीं लेते हैं।
Police personnel in civil uniform were seen wearing saffron scarves at the roadshow of Computer Baba and Digvijay Singh (Congress candidate from the Lok Sabha seat) in Bhopal on May 8. #MadhyaPradeshhttps://t.co/NYaIVCNiWa
— ANI (@ANI) May 12, 2019
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने भोपाल से दिग्विजय सिंह के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों के रैलियों में साधु संतों को खूब देखा जा रहा है। हाल में दिग्विजय सिंह की रैली में कंप्यूटर बाबा देखे गए थे।