पीएम नरेंद्र मोदी के 'हमशक्ल' अभिनंदन पाठक को चुनाव आयोग का नोटिस, 'एक वोट एक नोट' के नारे पर देनी होगी 24 घंटे में सफाई

By भाषा | Published: April 13, 2019 06:07 PM2019-04-13T18:07:07+5:302019-04-13T19:08:33+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 में अभिनंदन पाठक लखनऊ से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। पाठक ने वाराणसी से भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। बीजेपी ने लखनऊ से राजनाथ सिंह को और वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी को उम्मीदवार बनाया है। सहारनपुर के रहने वाले पाठक ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर राहुल गांधी के समर्थन की घोषणा की है।

lok sabha elections 2019 pm narendra modi look alike abhinandan pathak get ec notice for one vote one note slogan | पीएम नरेंद्र मोदी के 'हमशक्ल' अभिनंदन पाठक को चुनाव आयोग का नोटिस, 'एक वोट एक नोट' के नारे पर देनी होगी 24 घंटे में सफाई

अभिनंदन पाठक रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य थे बाद में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली थी।

Highlightsअभिनंदन पाठक लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।पाठक ने वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है।पाठक यूपीू के सहारनपुर के रहने वाले हैं और राहुल गांधी के समर्थक हैं।

लखनऊ, 13 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'हमशक्ल' कहे जाने वाले और राजधानी लखनऊ से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे अभिनन्दन पाठक को चुनाव आयोग ने 'एक वोट, एक नोट' की टिप्पणी करने के आरोप में नोटिस भेजा है।

पाठक ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा था कि 'एक वोट, एक नोट' उनका चुनावी नारा होगा। शुक्रवार शाम को जारी इस नोटिस में जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि पाठक के इस बयान के पीछे वोट के लिये मतदाताओं को लालच देने की मंशा नजर आती है, लिहाजा यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन प्रतीत होता है।

उन्होंने कहा ''पाठक को जवाब दाखिल करने के लिये 24 घंटों का समय दिया गया है। अगर जवाब नहीं मिला तो उनके खिलाफ सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।''

गौरतलब है कि लखनऊ सीट पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह को टक्कर देने आये पाठक ने वाराणसी सीट से भी नामांकन की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वह आगामी 26 अप्रैल को वाराणसी से पर्चा दाखिल करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की तरह दिखने और उन्हीं की तरह आधी बांह का कुर्ता और पायजामा पहनने वाले पाठक ने कहा कि वह डमी नहीं बल्कि गम्भीर प्रत्याशी हैं। उन्होंने कहा कि वह जुमलेबाजी के खिलाफ हैं और चुनाव जीतने के बाद वह प्रधानमंत्री पद के लिये राहुल गांधी का समर्थन करेंगे।

मूलत: सहारनपुर के रहने वाले पाठक पिछले साल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिये अनेक रैलियां की थी। लखनऊ में पांचवें चरण के तहत आगामी छह मई को मतदान होगा। 

वहीं वाराणसी में सातवें चरण में 19 मई को मतदान होगा। चुनाव नतीजे 23 मई को आएंगे। 

पीएम मोदी 26 अप्रैल को कर सकते हैं वाराणसी से नामांकन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी 25 अप्रैल को वाराणसी में रोड शो करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी साल 2014 की तरह वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे।

पीएम मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

English summary :
The Election Commission has sent a notice to the Election Commission for comment of 'one vote, one note', who is contesting Lok Sabha elections as an independent candidate from Prime Minister Narendra Modi and as an independent candidate from the capital, Lucknow.


Web Title: lok sabha elections 2019 pm narendra modi look alike abhinandan pathak get ec notice for one vote one note slogan



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.