लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी का मऊ रैली में ऐलान- हम फिर उसी जगह बनाएंगे ईश्वर चंद्र विद्यासागर की भव्य मूर्ति

By स्वाति सिंह | Published: May 16, 2019 12:40 PM2019-05-16T12:40:45+5:302019-05-16T12:42:27+5:30

इसके साथ ही पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल रहे तनाव को लेकर मायावती के बयान पर पलटवार किया। पीएम मोदी ने कहा 'बहन जी ने पश्चिम बंगाल को लेकर मुझ पर निशाना साधा है। चुनाव आयोग को भी आड़े हाथों लिया है।

Lok Sabha Elections 2019: PM Modi commits in Mau, Will build new Vidyasagar statue at same spot | लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी का मऊ रैली में ऐलान- हम फिर उसी जगह बनाएंगे ईश्वर चंद्र विद्यासागर की भव्य मूर्ति

पीएम मोदी ने यहां अलवर गैंगरेप के मुद्दे पर भी बोला। उन्होंने कहा 'कुछ दिन पहले राजस्थान के अलवर में एक दलित बेटी के साथ गैंगरेप किया गया था।

Highlightsपीएम मोदी ने यहां महागठबंधन के साथ कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला।पीएम मोदी ने कहा 'वो महामिलावटी जो महीनेभर पहले तक मोदी हटाओ का राग अलाप रहे थे

लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार ने मऊ में रैली को संबोधित किया। उन्होंने यहां महागठबंधन के साथ कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा 'अमित शाह की रैली के दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी है।' पीएम मोदी ने वादा किया कि और कहा 'हम विद्यासागर की नई प्रतिमा उसी जगह पर स्थापित करेंगे।'

पीएम मोदी ने कहा 'वो महामिलावटी जो महीनेभर पहले तक मोदी हटाओ का राग अलाप रहे थे, वो आज बौखलाए हैं। उनकी पराजय पर देश ने मुहर लगा दी है। उत्तर प्रदेश ने तो इनका सारा गुणा गणित ही बिगाड़ दिया है। देश इन महामिलावटी लोगों की सच्चाई पहले दिन से जानता है कि मोदी हटाना तो मात्र एक बहाना था साल में  इन्हें अपने भ्रष्टाचार के पाप को छिपाना था।'

उन्होंने आगे कहा 'उत्तर प्रदेश में सपा बसपा ने जाति के आधार पर एक अवसरवादी गठबंधन किया। लखनऊ में AC कमरें में बैठकर तो डील हो गयी, लेकिन जमीन से कटे हुए ये नेता अपने कार्यकर्ताओं को भूल गए। इन लोगों के कुछ जातियों को अपना गुलाम समझ लिया था, 2014 में पहली बार समझने और 2017 में दूसरी बार समझाने के बाद उत्तर प्रदेश के लोग 2019 में अच्छे से समझाने जा रहे हैं कि जातियां किसी की गुलाम नहीं हैं।'

पीएम मोदी ने यहां अलवर गैंगरेप के मुद्दे पर भी बोला। उन्होंने कहा 'कुछ दिन पहले राजस्थान के अलवर में एक दलित बेटी के साथ गैंगरेप किया गया था। वहां बहन जी के समर्थन से कांग्रेस की सरकार चल रही है। कांग्रेस की सरकार ने चुनाव को देखते हुए उस दलित बेटी के साथ हुए इस राक्षसी अपराध को छिपाने की कोशिश की।बहन जी सब जानती हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने के बजाय वो मोदी को गालियां देने में जुटी हैं।सपा-बसपा ने यहां से ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया है जो बलात्कार के आरोप में भगौड़ा है। समाजवादी पार्टी का इतिहास तो लोग जानते हैं, लेकिन बहन जी आप क्या ऐसे उम्मीदवार के लिए वोट मांगेगी?'

इसके साथ ही पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल रहे तनाव को लेकर मायावती के बयान पर पलटवार किया। पीएम मोदी ने कहा 'बहन जी ने पश्चिम बंगाल को लेकर मुझ पर निशाना साधा है। चुनाव आयोग को भी आड़े हाथों लिया है। जिस तरह ममता दीदी वहां पर यूपी-बिहार और पूर्वांचल के लोगों पर निशाना साध रही हैं, मुझे लगा बहन मायावती इस पर ममता दीदी को जरूर खरी-खोटी सुनाएंगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।'

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: PM Modi commits in Mau, Will build new Vidyasagar statue at same spot