राहुल गांधी ने कहा- ट्रैक्टर में डीजल की तरह होगी NYAY योजना, चाबी घुमाएंगे, चालू हो जाएगी अर्थव्यवस्था

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 16, 2019 05:48 PM2019-05-16T17:48:01+5:302019-05-16T17:56:28+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''जैसे ट्रैक्टर में डीजल डाला जाता है, वैसे ही न्याय योजना हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था के इंजन में डीजल की तरह होगी, हम डीजल डालेंगे, चाबी घुमाएंगे...''

Lok Sabha Elections 2019: NYAY Scheme will be like Diesel in Tractor Engine, Says Rahul Gandhi | राहुल गांधी ने कहा- ट्रैक्टर में डीजल की तरह होगी NYAY योजना, चाबी घुमाएंगे, चालू हो जाएगी अर्थव्यवस्था

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी। (फोटो- एएनआई)

Highlightsकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पटना में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि न्याय योजना ट्रैक्टर में डीजल की तरह होगी।कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने पर आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को 'न्याय योजना' के तहत 72 हजार रुपये देने का वादा कर चुकी है।

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिए प्रचार कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के पटना में कहा कि न्याय योजना ट्रैक्टर में डीजल की तरह होगी, चाबी घुमाएंगे और देश की अर्थव्यवस्था फिर से चालू हो जाएगी।

उन्होंने कहा, ''जैसे ट्रैक्टर में डीजल डाला जाता है, वैसे ही न्याय योजना हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था के इंजन में डीजल की तरह होगी, हम डीजल डालेंगे, चाबी घुमाएंगे और हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था फिर से चालू हो जाएगी, लोगों को रोजगार मिलेगा।''


बता दें कि कांग्रेस की रैलियों में न्याय योजना के वादे को लेकर काफी जोर देखा जा रहा है। राहुल गांधी हों या प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेता लोगों को अर्थव्यवस्था और रोजगार को लेकर अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के महाराज गंज में कहा, ''प्रधानमंत्री ने आपसे कहा था कि वह खुद आपके खाते में 15 लाख रुपये जमा करेंगे और उनकी पार्टी के अध्यक्ष ने चुनाव के बाद कहा कि यह एक 'चुनावी जुमला' था, क्या आप फिर से उन पर भरोसा करेंगे?''


Web Title: Lok Sabha Elections 2019: NYAY Scheme will be like Diesel in Tractor Engine, Says Rahul Gandhi