गोडसे-गांधी विवाद: प्रज्ञा ठाकुर पर भड़के नीतीश कुमार, राबड़ी देवी ने किया पलटवार

By स्वाति सिंह | Published: May 19, 2019 11:43 AM2019-05-19T11:43:18+5:302019-05-19T11:43:18+5:30

नीतीश ने सात चरणों में हो रहे मतदान को लेकर चुनाव आयोग से नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय तक चुनाव नहीं चलना चाहिए। 

lok sabha elections 2019: Nitish kumar says over sadhvi pragya's nathuram godse statement, Rabri devi mocks him back | गोडसे-गांधी विवाद: प्रज्ञा ठाकुर पर भड़के नीतीश कुमार, राबड़ी देवी ने किया पलटवार

बिहार में सात चरणों में मतदान हो रहा है। सातवें चरण में आज आठ सीटों पर वोटिंग जारी है जबकि 32 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है।

Highlightsनीतीश ने कहा इस तरह के बयान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश के बयान पर कहा, चुनाव के आखिरी दिन नीतीश को ये सब याद आ रहा है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को पार्टी निकालने पर विचार की अपील की है। साध्वी प्रज्ञा की ओर से गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने से नाराज नीतीश ने कहा इस तरह के बयान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि, उन्हीने इसे बीजेपी का अंदरुनी मामला भी बताया।

पटना में मतदान बूथ से बाहर निकलते वक्त नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा 'साध्वी प्रज्ञा के इस तरह के बयान के लिए उन्हें पार्टी से बाहर करने पर विचार करना चाहिए।' इसके साथ ही नीतीश ने सात चरणों में हो रहे मतदान को लेकर चुनाव आयोग से नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय तक चुनाव नहीं चलना चाहिए। 

नीतीश ने कहा कि अप्रैल-मई में गर्मी होने की वजह से चुनाव प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर-नवंबर  महीने में चुनाव हो, इसके लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए।

वहीं, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश के बयान पर कहा, चुनाव के आखिरी दिन नीतीश को ये सब याद आ रहा है। उन्हें पहले ही इस मामले में अपना मुंह खोलना चाहिए था।

बता दें कि बिहार में सात चरणों में मतदान हो रहा है। सातवें चरण में आज आठ सीटों पर वोटिंग जारी है जबकि 32 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है।

बिहार में सातवें चरण में नालंदा, पटनासाहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद में मतदान हो रहा है। इस चरण में शत्रुघ्न सिन्हा, रविशंकर  प्रसाद, अश्विनी कुमार चौबे, मीरा कुमार, रामकृपाल यादव, आरके सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, मीसा भारती, राजू यादव सहित कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होना है। 
 

Web Title: lok sabha elections 2019: Nitish kumar says over sadhvi pragya's nathuram godse statement, Rabri devi mocks him back



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.