Lok Sabha Election: पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, 'सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए लोग सिर्फ चाय चख सकते हैं'

LIVE

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 11, 2019 09:04 AM2019-04-11T09:04:02+5:302019-04-11T20:11:06+5:30

lok sabha elections 2019 news today 11th april in hindi chunav breaking news top headlines | Lok Sabha Election: पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, 'सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए लोग सिर्फ चाय चख सकते हैं'

पीएम नरेन्द्र मोदी फाइल फोटो

लोकसभा चुनाव-2019 के पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को 20 राज्यों में 91 सीटों पर मतदान जारी है। लोकसभा चुनाव इस बार सात चरणों में होंगे। नतीजों की घोषणा 23 मई को होनी है। लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरों और लाइव न्यूज अपडेट्स के लिए Lokmatnews.in के इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए।

पढ़ें - अपने लोकसभा चुनाव क्षेत्र से जुडी मुख्य समाचार 
जाने किस लोकसभा चुनाव क्षेत्र में कब है मतदान 

LIVE

Get Latest Updates

05:39 PM

पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, 'सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए लोग सिर्फ चाय चख सकते हैं'

पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, ''सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए लोग सिर्फ चाय चख सकते हैं। उन्हें इस बात का एहसास तक नहीं होता कि चाय की पत्तियां चुनने में हाथ चली जाती है। ये चायवाला आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।'' पीएम मोदी ने ये असम के सिलचर रैली में कहा है। 

सिलचर में प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि  सभी वर्गों से विचार-विमर्श के बाद नागरिक (संशोधन) विधेयक लाने के लिए प्रतिबद्ध हुए हैं। 


02:28 PM

नामांकन भरने के बाद सोनिया गांधी ने कहा- 'मैं नहीं मानती कि नरेंद्र मोदी अजेय हैं। 2004 को मत भूल जाइए। वाजपेयीजी अजेय लग रहे थे लेकिन हम जीते।' 




 

02:06 PM

सोनिया गांधी ने रोडशो के बाद रायबरेली से नामांकन भरा। इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे।

01:50 PM

अमेठी में नामांकन भरने से पहले स्मृति ईरानी का रोडशो, योगी आदित्यनाथ भी मौजूद...



 

12:49 PM

रायबरेली में नामांकन से पहले सोनिया गांधी, राहुल गांधी पूजा-पाठ करते हुए। प्रियंका गांधी भी मौजूद 



 

11:09 AM

नामांकन भरने से पहले पति जुबिन ईरानी के साथ पूजा कर रही हैं स्मृति ईरानी। आज स्मृति अमेठी से नामांकन भरने वाली हैं। अमेठी में 6 मई को मतदान होना है। 


09:06 AM

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अमेठी लोकसभा सीट के लिए नामांकन करेंगी

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी आज अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।  इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ स्मृति ईरानी के साथ रहेंगे।

09:05 AM

रायबरेली में नामांकन से पहले सोनिया गांधी करेंगी रोड शो

यूपीए अध्यक्ष व सांसद सोनिया गांधी गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इसको लेकर पार्टी की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई। वहीं प्रशासन ने भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। 

English summary :
Lok Sabha Elections 1st Phase Polling 2019 Live: Get Live Blog, News Updates, Breaking news, top headlines as on 11th April'2019. Today is the Voting for the first phase polling of the Lok Sabha elections 2019.


Web Title: lok sabha elections 2019 news today 11th april in hindi chunav breaking news top headlines