‘मोदी जी की सेना’ के बयान पर फंसे नकवी, चुनाव आयोग ने दी चेतावनी

By भाषा | Published: April 18, 2019 04:52 PM2019-04-18T16:52:03+5:302019-04-18T16:52:03+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: उल्लेखनीय है कि नकवी ने तीन अप्रैल को रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुये ‘मोदी जी की सेना’ शब्द का इस्तेमाल किया था। इस बयान को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताने वाली शिकायतों पर संज्ञान लेते हुये आयोग ने नकवी से जवाब-तलब किया था।

lok sabha elections 2019: Mukhtar Abbas Naqvi, the Election Commission warned about the statement of 'Modi ji's army' | ‘मोदी जी की सेना’ के बयान पर फंसे नकवी, चुनाव आयोग ने दी चेतावनी

‘मोदी जी की सेना’ के बयान पर फंसे नकवी, चुनाव आयोग ने दी चेतावनी

चुनाव आयोग ने केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को चुनाव प्रचार में सैन्य बलों से जुड़े बयान देने पर गुरुवार को चेतावनी देते हुये भविष्य में उनसे इस तरह का बयान देने से बचने को कहा है। आयोग ने बृहस्पतिवार को पारित आदेश में नकवी को चेतावनी देते हुये कहा कि वह भविष्य में इस तरह के बयान देने से बचें।

उल्लेखनीय है कि नकवी ने तीन अप्रैल को रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुये ‘मोदी जी की सेना’ शब्द का इस्तेमाल किया था। इस बयान को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताने वाली शिकायतों पर संज्ञान लेते हुये आयोग ने नकवी से जवाब-तलब किया था। नकवी द्वारा आठ अप्रैल को दिये गये जवाब के आधार पर आयोग ने कहा कि उनका बयान इस मामले में राजनीतिक दलों के लिये जारी पूर्व आदेश और परामर्श के अनुरूप नहीं है।

आयोग ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद सभी उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों और नेताओं को परामर्श जारी कर कहा था कि वे सैन्य बलों के पराक्रम से राजनीतिक अथवा चुनावी लाभ लेने के उद्देश्य से सेना और जवानों का चुनाव अभियान में जिक्र करने से बचें। आयोग के प्रमुख सचिव अनुज जयपुरिया ने आदेश में नकवी को चेतावनी दी है कि वह सैन्य बलों का राजनीतिक अभियान में जिक्र न करें और भविष्य में इस बारे में सचेत रहें। 

Web Title: lok sabha elections 2019: Mukhtar Abbas Naqvi, the Election Commission warned about the statement of 'Modi ji's army'