भारतीय जनता पार्टी ने देर शाम गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी के पहले लिस्ट में कई बड़े दिग्गज नेताओं का टिकट कटा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आणवाणी का गुजरात के गांधीनगर से टिकट काट दिया गया है। पार्टी ने आणवाणी के टिकट की जगह बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह को दिया गया है। बता दें कि बीजेपी ने पहले लिस्ट में बीजेपी ने कुल 182 उम्मीदवारों की घोषणा की है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कैबिनट मंत्री जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उम्मीदवारों की घोषणा की।
बीजेपी के पहले लिस्ट में टिकट कटने की कतार में न सिर्फ लाल कृष्ण आडवाणी हैं बल्कि मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती , खंडूरी और कोश्यारी का भी टिकट कटा है। आगरा से राम शंकर कथेरिया का भी टिकट कटा है।
स्थानीय नेताओं की पसंद थे अमित शाह
उम्मीदवारों की पसंदगी पर रायशुमारी लेने के लिए गठित समिति के समक्ष इन विधायकों ने एक राय से यह प्रस्ताव किया था। प्रस्ताव में कहा गया है कि अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ-साथ स्थानीय भी हैं, अत: उन्हें ही गांधीनगर से पार्टी प्रत्याशी बनाया जाए। इस सीट पर शाह के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री व मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नामों पर विचार चल रहा था।