केरल भाजपा अध्यक्ष का मुस्लिमों के खिलाफ विवादित बयान, कहा-'यदि आप उनके कपड़े हटाएंगे तो...'

By स्वाति सिंह | Published: April 16, 2019 01:15 PM2019-04-16T13:15:49+5:302019-04-16T13:15:49+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने की पिल्लई की कड़ी निंदा, चुनाव आयोग जाने की दी धमकी तो वहीं कांग्रेस ने कहा है कि केरल बीजेपी अध्यक्ष का यह बयान मुस्लिम धर्म का अपमान है, इसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए, यदि वो ऐसा नहीं करते हैं तो वो उनके खिलााफ चुनाव आयोग जाएंगे।

Lok Sabha elections 2019: kerala bjp president PS Sreedharan pillai on Conflicting statements against muslims | केरल भाजपा अध्यक्ष का मुस्लिमों के खिलाफ विवादित बयान, कहा-'यदि आप उनके कपड़े हटाएंगे तो...'

सीपीआई ने आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है

Highlightsकेरल बीजेपी के अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई ने मुस्लिमों के खिलाफ बेहद ही आपत्तिजनक बयान दिया है।पिल्लई अट्टिंगल से बीजेपी की उम्मीदवार शोभा सुरेंद्रन के समर्थन में यहां चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।पिल्लई ने सारी बातों से इंकार कर दिया है

लोकसभा चुनाव में प्रचार चरम पर है। इस बीच हर दल के नेता विवादित बयान रहे हैं। कोई पीछे नहीं रहना चाहता है। चुनावों के बीच विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ नेता अपनी विवादित बयानों से बाज नहीं आ रहे हैं। सपा नेता आजम खान, यूपी के सीएम योगी आदित्याथ, बसपा प्रमुख मायावती और केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मेनका गांधी के बाद अब इस कड़ी में नाम जुड़ा है केरल बीजेपी के अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई का, जिन्होंने मुस्लिमों के खिलाफ बेहद ही शर्मनाक और आपत्तिजनक बयान दिया है।

प्रचार के दौरान की अशोभनीय बात

अट्टिंगल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पिल्लई ने कहा कि मुस्लिमों की पहचान 'उनके कपड़े खोलने' से हो जाएगी। उन्होंने स्पष्ट तौर पर खतना के संबंध में यह बातें कही। पिल्लई अट्टिंगल से बीजेपी की उम्मीदवार शोभा सुरेंद्रन के समर्थन में यहां चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर विपक्ष के लगातार उठाए जा रहे सवालों के संदर्भ में यह बयान दिया। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा, 'हमारे राहुल गांधी, येचुरी और पिनारई विजयन कह रहे हैं कि हमारे सैनिकों को वहां जाकर मारे गए लोगों की गिनती करनी चाहिए, उनकी जाति, धर्म, इत्यादि। अगर वह मुस्लिम हैं, तो उसके कुछ निशान भी होंगे।' उन्होंने आगे कहा, 'यदि आप उनके कपड़े हटाएंगे तो आपको पता चल जाएगा। हमें यह सब करना होगा जो वो (विपक्ष) कह रहे हैं।'

पिल्लई के बयान पर मचा सियासी बवाल

पिल्लई के बयान पर मचा सियासी बवाल केरल बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान से राज्य में सियासी भूचाल आ गया है, सीपीआई ने आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है, उसने कहा कि पिल्लई का दिया यह बयान एक विशेष समुदाय को टारगेट करता है और साथ ही उनकी गंदी सोच को व्याखित करता है, ऐसे में उन पर चुनाव आयोग को एक्शन लेना चाहिए। कांग्रेस ने की पिल्लई की कड़ी निंदा, चुनाव आयोग जाने की दी धमकी तो वहीं कांग्रेस ने कहा है कि केरल बीजेपी अध्यक्ष का यह बयान मुस्लिम धर्म का अपमान है, इसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए, यदि वो ऐसा नहीं करते हैं तो वो उनके खिलााफ चुनाव आयोग जाएंगे।

पिल्लई ने सारी बातों से इंकार किया

पिल्लई ने सारी बातों से इंकार कर दिया है,  उन्होंने कहा कि मैंने किसी पर कोई विवादित बयान नहीं दिया है, अगर मेरे खिलाफ लोग चुनाव आयोग जाते हैं तो मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा, क्योंकि मैंने किसी पर कोई विवादित टिप्पणी नहीं की है।

Web Title: Lok Sabha elections 2019: kerala bjp president PS Sreedharan pillai on Conflicting statements against muslims



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Kerala Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/kerala.