कपिल सिब्बल ने कहा-कांग्रेस को नहीं मिलेगा बहुमत, BJP को मिलेंगी इतनी सीटें

By स्वाति सिंह | Published: May 5, 2019 08:38 PM2019-05-05T20:38:10+5:302019-05-05T20:40:19+5:30

बीते दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा था कि प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए ‘बहुमूल्य’ हैं और उनके सक्रिय राजनीति में आने से कांग्रेस के समर्थन का दायरा बढ़ेगा। 

Lok Sabha Elections 2019: Kapil Sibal says Congress will not get majority, BJP will get so many seats | कपिल सिब्बल ने कहा-कांग्रेस को नहीं मिलेगा बहुमत, BJP को मिलेंगी इतनी सीटें

विपक्षी पार्टी पिछले चुनाव में 44 सीटों पर सिमट गई थी तथा फिर उसने खुद को भाजपा के विकल्प के तौर पर स्थापित किया। 

Highlightsगठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा 'आपको याद रखना चाहिए कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को अकेले बहुमत मिला था।सिब्बल ने कहा कि गठबंधन में समय लगता है और महाराष्ट्र और तमिलनाडु की तरह दूसरे स्थानों पर भी गठबंधन होंगे। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के अपने दम पर बहुमत हासिल करने की संभावना नहीं है।हालांकि उन्होंने यह साफ़ किया कि अगर कांग्रेस की अगुवाई वाला यूपीए एकजुट हुआ है अगली सरकार बनाने की स्थिति में हो सकता है। 'उन्होंने कहा 'हम जानते हैं कि हमें बहुमत नहीं मिलेगा।  हम जानते हैं कि हमें 272 (सीटें) नहीं हासिल होंगी, हम यह भी जानते हैं कि भाजपा को भी 160 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी।'

समाचार एजेंसी आईएनएस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक कपिल सिब्बल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा 'अगर कांग्रेस लोकसभा में बहुमत के 272 के आंकड़े को लेकर निश्चित होती होती तो राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित होते।'

जब रिपोर्टर ने उनसे यह सवाल किया कि कांग्रेस राहुल गांधी को अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित करने से हिचक क्यों रही है। तब उन्होंने कहा "अगर कांग्रेस को 272 (सीटें) मिलतीं तो कोई हिचकिचाहट नहीं होती।

बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा था कि प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए ‘बहुमूल्य’ हैं और उनके सक्रिय राजनीति में आने से कांग्रेस के समर्थन का दायरा बढ़ेगा। 

उन्होंने कहा कि गठबंधन करने में भाजपा और कांग्रेस की तुलना करना उचित नहीं है क्योंकि सत्तारूढ़ दल के पास बहुमत था, जबकि विपक्षी पार्टी पिछले चुनाव में 44 सीटों पर सिमट गई थी तथा फिर उसने खुद को भाजपा के विकल्प के तौर पर स्थापित किया। 

सिब्बल ने कहा था  'राहुल गांधी ने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य प्रतिद्वंदी के तौर पर स्थापित किया है। राहुल गांधी बहुत खुले विचार वाले और बुनियादी रूप से लोकतांत्रिक व्यक्ति हैं। मेरा मानना है कि वह प्रचार अभियान को प्रभावी ढंग से चुनावी समर में ले गए हैं।' 

यह पूछे जाने पर कि वह प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आने और उनके चुनाव प्रचार करने को कैसे देखते हैं तो सिब्बल ने कहा, 'वह बहुत सारे वोट को लामबंद करेंगी, कांग्रेस के लिए समर्थन के दायरा बढ़ाएंगी। वह युवा और महिला वोटरों को लामबंद करेंगी।'

गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा 'आपको याद रखना चाहिए कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को अकेले बहुमत मिला था। इसलिए गठबंधन करना उनके लिए बहुत आसान है। उनके लिए जदयू, शिवसेना और अकाली दल जैसे सहयोगियों के साथ तालमेल आसान हो सकता है। बहरहाल, उन्हें कोई नया साथी नहीं मिला है। कई पुराने साथी ही उन्हें छोड़कर चले गए।'

उन्होंने कहा, 'गठबंधन के संदर्भ में कांग्रेस के लिए मुश्किल स्थिति है क्योंकि हमें पिछले चुनाव में 44 सीटें मिली थीं। इसलिए हम इस तथ्य को स्थापित करना चाहते हैं कि सिर्फ हम भाजपा के विकल्प हैं। दूसरी तरफ क्षेत्रीय दल भी अपने मजबूत गढ़ में अपना दायरा बढ़ाने की कोशिश में हैं। सिब्बल ने कहा कि गठबंधन में समय लगता है और महाराष्ट्र और तमिलनाडु की तरह दूसरे स्थानों पर भी गठबंधन होंगे। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Kapil Sibal says Congress will not get majority, BJP will get so many seats