तीसरे चरण के चुनाव में महाराष्ट्र में 22 फीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले, 29 प्रतिशत करोड़पति

By भाषा | Updated: April 22, 2019 02:52 IST2019-04-22T02:52:57+5:302019-04-22T02:52:57+5:30

Lok Sabha Elections 2019: In the third phase of election, 22% of candidates in Maharashtra have serious criminal cases, 29% millionaires | तीसरे चरण के चुनाव में महाराष्ट्र में 22 फीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले, 29 प्रतिशत करोड़पति

पुणे, बारामती और माढा जैसी हाई प्रोफाइल सीट समेत कुल 14 निर्वाचन क्षेत्रों में 23 अप्रैल को मतदान होना है।

Highlightsएडीआर के अनुसार, 245 उम्मीदवारों में से 75 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं54 प्रत्याशियों ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए जिन 245 उम्मीदवारों के हलफनामों का आकलन किया गया हैं उनमें से 54 गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। जिन 245 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया है उनमें से शिवसेना, भाजपा, बसपा, राकांपा और कांग्रेस समेत विभिन्न पार्टियों के 71 प्रत्याशी करोड़पति हैं।

पुणे, बारामती और माढा जैसी हाई प्रोफाइल सीट समेत कुल 14 निर्वाचन क्षेत्रों में 23 अप्रैल को मतदान होना है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने कुल 249 में से 245 हलफनामों का विश्लेषण किया। जिन 14 सीटों पर मतदान होना है उनमें : माढा, पुणे, औरंगाबाद, जालना, अहमदनगर, बारामती, हातकणंगले, कोल्हापुर, रायगढ़, जलगांव, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, रावेर, सांगली और सतारा शामिल हैं।

एडीआर के अनुसार, 245 उम्मीदवारों में से 75 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं जबकि 54 प्रत्याशियों ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: In the third phase of election, 22% of candidates in Maharashtra have serious criminal cases, 29% millionaires



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Maharashtra Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/maharashtra.