लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण में 417 करोड़ के साथ सबसे अमीर प्रत्याशी एच वसंत कुमार, टॉप तीन कांग्रेस नेता

By स्वाति सिंह | Updated: April 15, 2019 16:40 IST

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक टॉप-3 नेताओं में तमिलनाडु की कन्याकुमारी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एच. वसंत कुमार है। इनकी कुल संपत्ति 417 करोड़ रुपए है। दूसरे नंबर पर बिहार कांग्रेस से उदयशंकर सिंह उर्फ पप्पू सिंह है, जो पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देतमिलनाडु की कन्याकुमारी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एच. वसंत कुमार की कुल संपत्ति 417 करोड़ रुपए है।दूसरे नंबर पर बिहार कांग्रेस से उदयशंकर सिंह उर्फ पप्पू सिंह हैकांग्रेस के टॉप के तीनों प्रत्याशियों की गणना करें, तो यह 1000 करोड़ रुपर से ज्यादा है।

लोकसभा चुनाव 2019 का पहला चरण पूरा हो गया है। दूसरे चरण का चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। 16 अप्रैल को चुनाव  प्रचार का अंतिम दिन होगा। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर 18 अप्रैल को वोट पड़ेंगे। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इस चरण के 423 उम्मीदवारों में से रईसी के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी टॉप पर है।

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक टॉप-3 नेताओं में तमिलनाडु की कन्याकुमारी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एच. वसंत कुमार है। इनकी कुल संपत्ति 417 करोड़ रुपए है। दूसरे नंबर पर बिहार कांग्रेस से उदयशंकर सिंह उर्फ पप्पू सिंह है, जो पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

इनकी कुल संपत्ति 341 करोड़ रुपए है। तीसरे पायदान पर कर्नाटक कांग्रेस से बेंगलुरु ग्रामीण सीट के उम्मीदवार डीके सुरेश। इनकी कुल संपत्ति 338 करोड़ रुपए है। अगर कांग्रेस के टॉप के तीनों प्रत्याशियों की गणना करें, तो यह 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

एआईएडीएमके के सभी 22 उम्मीदवार हैं करोड़पति

दूसरे चरण के कुल प्रत्याशियों में से करीब 27 प्रतिशत की संपत्ति 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है। कांग्रेस के 53 उम्मीदवारों में से 46 (90 प्रतिशत), भाजपा के 51 उम्मीदवारों में से 45 (88 प्रतिशत), डीएमके के 24 में से 23 उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ रुपए से ज्यादा है।

इस लिस्ट में एआईएडीएम के सभी 22 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि इस लिस्ट में बीएसपी के 26 प्रतिशत प्रत्याशी शामिल हैं। इस तरह लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की औसत संपत्ति लगभग 3 करोड़ 90 लाख है।

13 राज्य, 97 सीट और 18 अप्रैल को वोट

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसमें असम-5, बिहार-5, छत्तीसगढ़-3, जम्मू-कश्मीर-2, कर्नाटक-14, महाराष्ट्र-10, मणिपुर-1, ओडिशा-5, तमिलनाडु-39, उत्तर प्रदेश-8, पश्चिम बंगाल-3 और पुडुचेरी की 1 सीट पर वोट डाले जाएंगे।

423 में से 251 पर आपराधिक मामला दर्ज

संपत्ति के अलावा इस 423 में से 251 उम्मीदवारों पर आपराधिक साजिश के केस दर्ज हैं। इसमें से 167 पर संगीन अपराध के केस दर्ज हैं। इसमें से 6 उम्मीदवारों पर हत्या के आरोप हैं, जबकि 25 पर हत्या की कोशिश के आरोप हैं। वहीं 8 प्रत्याशियों पर किडनैपिंग के आरोप हैं। दूसरे चरण में चुनाव में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.90 करोड़ रुपए है।

चुनाव पर नजर रखने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने प्रत्याशियों द्वारा दिए गए हलफनामों का मूल्यांकन किया है। एडीआर ने दूसरे चरण के लिए चुनाव लड़ रहे 1644 में 1590 प्रत्याशियों के दस्तावेजों के आधार पर बताया है कि लगभग 27 फीसदी यानी 423 प्रत्याशियों की संपत्ति एक करोड़ या उससे ज्यादा है।

टॅग्स :लोकसभा चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसएआईडीएमके
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की