लोकसभा चुनाव 2019 में सभी चरणों का मतदान रविवार को संपन्न हो गया है। रविवार शाम को EXIT POLLS 2019 में मोदी सरकार दोबारा बनती दिख रही है। इस बीच आज 21 मई को दिल्ली में विपक्ष और एनडीए अगली सरकार बनाने के लिए अपनी रणनीतियां बनाने के लिए बैठक करने वाले हैं। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव-2019 के परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे।
21 May, 19 07:50 PM
एनडीए के सहयोगी नीतीश कुमार और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे दिल्ली के अशोका होटल पहुंच गए हैं. अमित शाह ने आज एनडीए के सभी सहयोगियों को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया है, जहां 23 मई को लेकर रणनीतियों पर चर्चा होगी.
21 May, 19 05:45 PM
पीएम मोदी कैबिनेट मीटिंग के लिए बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं. अमित शाह ने उनका अभिवादन किया है. निर्मला सीतारमण, मेनका गांधी और तमाम बीजेपी के बड़े नेता आज 23 मई को लेकर रणनीति तय करेंगे.
21 May, 19 03:01 PM
दिल्ली: ईवीएम के मुद्दे पर चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने पहुंचे विपक्ष के नेता
21 May, 19 01:55 PM
बैठक में गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत भी मौजूद
21 May, 19 01:50 PM
टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक शुरू हो चुकी है।
21 May, 19 01:23 PM
ईवीएम पर सवाल फर्जी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि ईवीएम पर सवाल फर्जी है। ईवीएम के आने से चुनाव पारदर्शी हुए है। इस टेक्नोलॉजी पर कई बार सवाल हुए है और चुनाव आयोग ने बार बार जवाब दिया है।
21 May, 19 12:37 PM
अखिलेश से मिले संजय सिंह
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अखिलेश यादव से मुलाकात की। मुलाकात के बाद संजय सिंह ने मीडिया से कहा, उत्तर प्रदेश में महागठबंधन 60 से ज्यादा सीटें जीत रही है।
21 May, 19 11:06 AM
सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम वोट और वीवीपैट के 100 प्रतिशत मिलान के निर्देश संबंधी एक याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट की वैकेशन बेंच ने कहा कि उसी इस याचिका में कोई मेरिट नजर नहीं आता।
21 May, 19 10:38 AM
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी के आज दिल्ली आने के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।
21 May, 19 09:53 AM
चुनाव आयोग ने 19 मई को कोलकाता उत्तर लोकसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ संख्य-200 पर हुई वोटिंग को निरस्त किया। यह फिर से 22 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे के बीच चुनाव कराये जाएंगे।
21 May, 19 07:28 AM
विपक्ष के नेता चुनाव आयोग से भी मिलेंगे
विपक्ष के नेता चुनाव आयोग से भी मिलेंगे और वीवीपीएटी की पर्चियों का मिलान उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक करने का आग्रह करेंगे। विपक्षी नेताओं की अनौपचारिक मुलाकात में कांग्रेस की ओर से अहमद पटेल एवं गुलाम नबी आजाद, तृणमूल कांग्रेस से डेरेक ओ ब्रायन, राकांपा के शरद पवार, माकपा के सीताराम येचुरी, भाकपा के डी राजा और बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा सहित कई नेता शामिल हो सकते हैं।
दरअसल, विपक्ष की याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया है कि हर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले किन्हीं पांच बूथों पर वीवीपीएटी पर्चियों का मिलान किया जाएगा। हालांकि कांग्रेस एवं कई अन्य विपक्षी दल लगातार यह मांग उठा रहे थे कि कम से कम 50 फीसदी वीवीपीएटी पर्चियों का मिलान किया जाए।
21 May, 19 07:27 AM
राजनीतिक हालातों पर आज बैठक करेंगे विपक्षी नेता
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस एवं दूसरे प्रमुख विपक्षी दलों के नेता मंगलवार को यहां मुलाकात कर राजनीतिक हालात पर तथा सरकार बनाने के दावे के लिए गैर-राजग गठबंधन बनाने की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
21 May, 19 07:25 AM
शाह की डिनर डिप्लोमेसी, राजग नेताओं के साथ बैठक आज
एजेंसी एक्जिट पोल में राजग को बहुमत मिलता देख भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को गठबंधन के नेताओं की बैठक बुलाई है। 'अशोक होटल' में डिनर के दौरान शाह उनके साथ गठबंधन की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं।
डिनर से पहले भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा नेताओं की बैठक होगी। हालांकि इस बैठक का एजेंडा फिलहाल साफ नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें एक्जिट पोल के नतीजों पर चर्चा होगी। 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम सामने आने से दो दिन पहले होने वाली बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और लोक जन शक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान के हिस्सा लेने की उम्मीद है।