कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की महाराजगंज सीट पर उम्मीदवार बदल दिया है। यूपी की सियासत में बड़ा दखल रखने वाले बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री त्रिपाठी की जगह पार्टी ने सुप्रिया श्रीनाते को मिला उम्मीदवार बनाया है। श्रीनाते न्यूज एंकर रही हैं।अमरमणि त्रिपाठी कवियत्री मधुमिता की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। पत्नी की हत्या के मामले में सीबीआइ की जद में आया बेटा अमनमणि इस समय महराजगंज के नौतनवां से निर्दलीय विधायक है और बेटी बेटी तनुश्री को शिवपाल यादव की पार्टी पीएसपी के अलावा महराजगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस से भी टिकट मिला था जो कि अब काट दिया गया है।
2019 लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। 11 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 19 मई को सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 23 मई को होगी।
तीन बड़े राज्य उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में सातों चरणों में मतदान होगा। लोकसभा के साथ ही ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और आंध्र प्रदेश विधानसभा के चुनाव भी होंगे।