बंगाल: हंगामे के बीच अमित शाह का रोड शो, भगवान की वेशभूषा में भी समर्थक
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: May 14, 2019 18:17 IST2019-05-14T18:14:10+5:302019-05-14T18:17:49+5:30
Lok Sabha Elections 2019: अमित शाह के रोड शो में भारी भीड़ के बीच लोकनृत्य करती महिलाएं देखी जा रही हैं। वहीं, एक गाड़ी में हिंदुओं के देवी-देवताओं का रूप धारण करे लोग भी देखे जा रहे हैं।

बंगाल में कमल खिलाने की कोशिशों के तहत जोर शोर से प्रचार में लगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सोमवार (14 मई) को कोलकाता उत्तर में रोड शो कर रहे हैं।
Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए 8 राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को वोटिंग होगी। इसमें पश्चिम बंगाल की नौ सीटें भी शामिल हैं। ये सीटें दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर हैं। 2014 के आम चुनाव में इनमें से एक भी सीट बीजेपी नहीं जीती थी और सभी सीटें तृणमूल कांग्रेस के खाते में गई थीं।
इस बार अब तक के 6 चरणों के मतदान में पश्चिम बंगाल में वोट प्रतिशत काफी अच्छा रहा है। भारतीय जनता पार्टी इसे अपने पक्ष में देख रही है। बंगाल में कमल खिलाने की कोशिशों के तहत जोर शोर से प्रचार में लगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सोमवार (14 मई) को कोलकाता उत्तर में रोड शो कर रहे हैं।
West Bengal: More #visuals from BJP President Amit Shah's roadshow in Kolkata pic.twitter.com/wvD9TRGOUa
— ANI (@ANI) May 14, 2019
अमित शाह के रोड शो में भारी भीड़ के बीच लोकनृत्य करती महिलाएं देखी जा रही हैं। वहीं, एक गाड़ी में हिंदुओं के देवी-देवताओं का रूप धारण करे लोग भी देखे जा रहे हैं। इससे पहले बीजेपी ने आरोप लगाया था कि अमित शाह की रैली से पहले बीजेपी के पोस्टर-बैनर हटाए दिए गए।
#WATCH Visuals from Bharatiya Janata Party (BJP) President Amit Shah's roadshow in Kolkata. #WestBengalpic.twitter.com/xmXxFeu8j0
— ANI (@ANI) May 14, 2019
खबर आई थी कि अमित शाह की रैली के लिए आज्ञा से जुड़े कागजात देखने के लिए पुलिस पहुंच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक रैली की परमीशन के कागज न दिखाने पर पुलिस ने मंच हटाने की बात कहीं। इस दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीत विवाद देखा गया। अमित शाह उत्तरी कोलकाता के घर्मतल्ला इलाके में रोड शो कर रहे हैं। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि मोदी जी रैली के लिए धर्मतल्ला में लगे पोस्टर-बैनर हटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की पुलिस अराजकता का माहौल बना रही है।