लोकसभा चुनावः 18 अप्रैल को होगा इन दिग्गज नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 16, 2019 07:57 AM2019-04-16T07:57:19+5:302019-04-16T09:18:08+5:30

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण नांदेड़ और सुशील कुमार शिंदे सोलापुर से चुनाव लड़ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली चिकबलपुर से उम्मीदवर हैं.

lok sabha elections: 18th april voting these big leaders jitendra singh farooq abdullah | लोकसभा चुनावः 18 अप्रैल को होगा इन दिग्गज नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला

लोकसभा चुनावः 18 अप्रैल को होगा इन दिग्गज नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला

चुनाव के दूसरे चरण में 97 सीटों पर मतदान होना है. इसमें जनता पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा के अलावा कई पूर्व मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत का फैसला करेगी. अभिनेता से नेता बने राजब्बर और हेमामालिनी जैसे फिल्मी सितारों के राजनीतिक सफर का फैसला भी इसी चरण में होना है. जद(एस) नेता एच. डी. देवगौड़ा कर्नाटक के तुमकुर से मैदान में हैं.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण नांदेड़ और सुशील कुमार शिंदे सोलापुर से चुनाव लड़ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली चिकबलपुर से उम्मीदवर हैं. दिग्गज नेताओं में लोकसभा के उपसभापति थंबीदुरई तमिलनाडु के करूर और पीएमके नेता अबुमणि रामदौस तमिलनाडु के धरमपुरी से मैदान हैं. राकांपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए तारिक अनवर बिहार की कटिहार सीट से छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं.

मैदान में केंद्रीय मंत्री

मौजूदा केंद्रीय मंत्रियों में जितेंद्र सिंह जम्मू की उधमपुर और जुएल ओराम ओडिशा के सुंदरगढ़ से भाजपा के उम्मीदवार हैं. केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे डी. सदानंद गौड़ा बेंगलुरु उत्तर और पी. राधाकृष्णन दक्षिण में कन्याकुमारी से मैदान में हैं.

यूपी पर होगी सबकी नजर 

दूसरे चरण में मतदान 12 राज्यों की 97 सीटों पर होगा लेकिन यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर सबकी नजर होगी. 2014 में इन सभी सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. इस बार भाजपा का मुकाबला सपा-बसपा-रालोद गठबंधन से है जिससे चुनाव ज्यादा रोचक हो गया है. किस्मत आजमा रहे फिल्मी सितारे उत्तरप्रदेश से दो फिल्मी सितारे मैदान में हैं. बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमामालिनी भगवान श्रीकृष्ण की भूमि मथुरा के रास्ते दूसरी बार लोकसभा पहुंचने की उम्मीद में हैं.

4 लाख जाट, 2.5 लाख ब्राह्मण और लगभग 2.5 लाख राजपूत वोटरों वाली इस सीट पर रालोद के राजपूत और कांग्रेस के ब्राह्मण उम्मीदवार ने हेमामालिनी के लिए कड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. फतेहपुर सीकरी से राजब्बर भी जोर आजमाइश कर रहे हैं. 2 लाख जाट और 3 लाख ब्राह्मण मतदाताओं वाली इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के राजकुमार चहेर और बसपा के गुड्डू चौधरी से है. जद(एस) छोड़ बसपा में शामिल हुए दानिश अली भी अमरोहा सीट से मैदान में हैं.

Web Title: lok sabha elections: 18th april voting these big leaders jitendra singh farooq abdullah