रविशंकर प्रसाद ने कहा- 'मैं भी चौकीदार' के विरोधी वही जो जमानत पर हैं

By विनीत कुमार | Published: March 19, 2019 01:33 PM2019-03-19T13:33:55+5:302019-03-19T13:58:02+5:30

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं भी चौकीदार कैंपेन सोशल मीडिया पर आने के बाद पूरी दुनिया में ट्रेंड में है और करीब 2 करोड़ लोगों ने इसे लेकर ट्वीट किया।

lok sabha election who are on bail opposing main bhi chowkidar campaign says ravishankar prasad | रविशंकर प्रसाद ने कहा- 'मैं भी चौकीदार' के विरोधी वही जो जमानत पर हैं

रविशंकर प्रसाद ने कहा- 'मैं भी चौकीदार' के विरोधी वही जो जमानत पर हैं

Highlightsबीजेपी ने पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर शुरू किया 'मैं भी चौकीदार' कैंपेनरविशंकर प्रसाद ने विरोध करने वालों पर साधा निशाना, कहा- 'कैंपेन पर 2 करोड़ ट्वीट हुए'

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बीजेपी के 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन का विरोध करने वालों पर निशाना साधा है। रविशंकर ने प्रसाद ने कहा कि इसका विरोध वही कर रहे हैं जो जमानत पर बाहर हैं। रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन सोशल मीडिया पर आने के बाद पूरी दुनिया में ट्रेंड में है और करीब 2 करोड़ लोगों ने इसे लेकर ट्वीट किया।

प्रसाद ने साथ ही कहा कि सोशल मीडिया और नमो एप पर एक करोड़ लोगों ने इसका समर्थन जताया है।  रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पीएम मोदी 31 मार्च को उन लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे जिन्होंने 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन को समर्थन दिया है। इसके तहत पीएम मोदी देश में 500 जगहों के लोगों से एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे। 


पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन की शुरुआत की थी। इसके तहत उन्होंने ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' जोड़ लिया। इसके बाद सरकार के सभी मंत्रियों, कई सांसदों सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं और कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ा। बीजेपी ने यह कैंपेन राहुल गांधी और कांग्रेस के 'चौकीदार चोक है' के नारे के जवाब में शुरू किया है।

हालांकि, विपक्ष की ओर से बीजेपी के इस कैंपेन को लेकर लगातार तंज कसा जा रहा है। हाल में कांग्रेस से जुड़े हार्दिक पटेल ने बीजेपी के इस कैंपेन का जवाब देते हुए ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'बेरोजगार' जोड़ लिया है।

Web Title: lok sabha election who are on bail opposing main bhi chowkidar campaign says ravishankar prasad