बिहार: RJD में भूचाल के संकेत, तेज प्रताप यावद उतारना चाहते हैं अपने उम्मीदवार

By विनीत कुमार | Published: March 28, 2019 01:34 PM2019-03-28T13:34:08+5:302019-03-28T13:34:08+5:30

रिपोर्ट्स के अनुसार तेज प्रताप जहानाबाद से चंद्र प्रकाश सिंह और शिवहर से अंगेश सिंह को चुनावी मैदान में उतारना चाहते हैं।

lok sabha election tej pratap yadav wants his candidate from bihar sheohar and jehanabad | बिहार: RJD में भूचाल के संकेत, तेज प्रताप यावद उतारना चाहते हैं अपने उम्मीदवार

तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Highlightsतेज प्रताप यादव शिवहर और जहानाबाद से उतारना चाहते हैं अपने उम्मीदवारआरजेडी में तेज प्रताम की मांग के बाद बढ़ी तेजस्वी की मुश्किल

लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच बिहार में लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में बड़े उठापटक के संकेत मिल रहे हैं। लालू के बड़े बेट तेज प्रताप यादव अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिलने की संभावना के चलते नाराज हैं। माना जा रहा कि इस बारे में तेज प्रताप गुरुवार को पटना में कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार तेज प्रताप जहानाबाद से चंद्र प्रकाश सिंह और शिवहर से अंगेश सिंह को चुनावी मैदान में उतारना चाहते हैं। तेज प्रताम का मानना है कि दोनों पार्टी के साथ लंबे समय से रहे हैं और इसलिए इन्हें टिकट दिया जाना चाहिए। रिपोर्ट्स के अनुसार आरजेडी शिवहर से रामा सिंह और जहानाबाद से सुरेंद्र यादव को खड़ा करना चाहती है। हालांकि तेज प्रताप इससे खुश नहीं हैं और अपना उम्मीदवार खड़ा करना चाहते हैं।

बता दें कि बिहार में आरजेडी इस बार कांग्रेस, रालोसपा, हम, वीआईपी के साथ गंठबधन कर मैदान में उतर रही है। पिछले ही हफ्ते बिहार में महागठबंधन ने अपने सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया था। इसके तहत आरजेडी को 20 सीट, कांग्रेस को 9 सीट, रालोसपा-5 सीट और जीतन राम मांझी की हम पार्टी तीन सीट पर चुनाव लड़ेगी।  मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी को भी तीन सीटें दी गई हैं।

आरजेडी कोटा से एक सीट भाकपा माले को दिया गया है। महागठबंधन में जिन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हुआ है उसमें गया संसदीय क्षेत्र से 'हम' के जीतन राम मांझी, नवादा से आरजेडी की विभा देवी, जमुई से रालोसपा के भुदेव चौधरी और औरंगाबाद से 'हम' के उपेंद्र प्रसाद के नाम शामिल हैं। 

Web Title: lok sabha election tej pratap yadav wants his candidate from bihar sheohar and jehanabad