लोकसभा चुनाव: संजय निरुपम का पीएम मोदी पर हमला, बताया औरंगजेब का आधुनिक अवतार

By विनीत कुमार | Updated: May 8, 2019 09:40 IST2019-05-08T09:39:55+5:302019-05-08T09:40:05+5:30

इससे पहले मंगलवार को प्रियंका गांधी ने भी हरियाणा के अंबाला में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी की तुलना दुर्योधन से की थी।

lok sabha election Sanjay Nirupam says Narendra Modi is modern incarnation of Aurangzeb | लोकसभा चुनाव: संजय निरुपम का पीएम मोदी पर हमला, बताया औरंगजेब का आधुनिक अवतार

संजय निरुपम (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस नेता संजय निरुपम ने पीएम मोदी की औरंगजेब से की तुलनावाराणसी में संजय निरुपम ने कहा- कॉरिडोर के नाम पर कई मंदिर तुड़वाये गये

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए उनकी तुलना मुगल शासक औरंगजेब से की है। संजय ने वाराणसी में पत्रकारों के सामने यह बात कही। 

संजय ने कहा, 'मुझे लगता है कि यहां के लोगों ने जिस व्यक्ति को चुना है, वो नरेंद्र मोदी असल में औरंगजेब के आधुनिक अवतार हैं। क्योंकि बनारस में कॉरिडर के नाम पर मोदी जी के इशारे पर जिस तरह से मंदिरों को तुड़वाया गया और मोदी जी के इशारे पर, वह इस बात का सबूत है कि जो काम कभी औरंगजेब नहीं कर पाया वह नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।' 


साथ ही निरुपम ने कहा कि बीजेपी के लोग भी मोदी-शाह से त्रस्त हैं। बता दें कि वाराणसी से पीएम मोदी एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। पिछले साल भी मोदी वाराणसी से चुनाव लड़े थे और बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। 

इससे पहले मंगलवार को प्रियंका गांधी ने भी हरियाणा के अंबाला में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी की तुलना दुर्योधन से की थी। प्रियंका ने कहा, 'पीएम मोदी दुर्योधन की तरह हैं। लेकिन पीएम मोदी को ये नहीं पता कि दुर्योधन का भी घमंड खत्म हो गया था और एक दिन पीएम मोदी का भी खत्म हो जाएगा।'

Web Title: lok sabha election Sanjay Nirupam says Narendra Modi is modern incarnation of Aurangzeb